पटना,11 दिसंबर, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने कल रविवार को नई दिल्ली में अपने मुख्यालय के साथ-साथ सभी क्षेत्रीय कार्यालयों तथा पुस्तक प्रोन्नयन केन्द्र, पटना में भी भारतीय भाषा दिवस मनाया गया। बहुभाषाविद महाकवि सुब्रमण्यम भारती जी के 140वीं जयंती के उत्सव रूप बनाने हेतु राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत दिल्ली के निर्देशानुसार भारतीय भाषा दिवस 11 दिसंबर 2022, दिन के अवसर पर पुस्तक प्रोन्नयन केन्द्र, पटना में भाषाओं की विविधता, उत्कृश्टता व महत्ता को रेखांकित किया गया। कहानी सुनाने के कार्यक्रम में श्री रोहित कुमार कथावाचक ने पटना के विभिन्न स्कूल से आए 50 विद्यार्थियों को अपनी कहानी से मंत्रमुग्ध कर दिया तथा साथ ही बच्चों ने भी भरपूर आनंद लिया । इस अवसर पर एक से अधिक भाषाएं पढ़ने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी थी इसमें बच्चों ने हिन्दी, मैथिली, भोजपुरी तथा मगही भाशाओं की पुस्तकों को पढ़ने के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत, पटना के विभिन्न स्कूल से आए छात्रों ने अगरतल्ला, त्रिपूरा के छात्रों के साथ आपस में परस्पर बातचीत की और संवाद को आगे बढ़ाया । विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देने के उददेष्य से छात्रों ने वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे से बातचीत की और एक-दूसरे को अपनी-अपनी भाशा में शब्द सिखाए ।
सोमवार, 12 दिसंबर 2022
बिहार : भारतीय भाषा दिवस का आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें