सुनो लड़कियों! तुम पहाड़ सी डटे रहना
अपने खिलाफ होने वाले हर अन्याय को
मूक होकर मत सहना,
सुनो लड़कियों! याद रखना कि
तुम हो बेहद मजबूत
तुम्हारे भीतर ये जो भरा है साहस
ये बनाता है तुम्हें खास।
सुनो लड़कियों! जब तुम ख़ुशी महसूस करो
तब तुम खूब हँसना
जब महसूस करो कोई दर्द
तब तुम खूब चिल्लाना
गिरना, संभलना और लड़ना
अपने खिलाफ होने वाले
हर अन्याय के खिलाफ
डटना, अड़ना और आवाज़ उठाना
सुनो लड़कियों! तुम पहाड़ सी डटे रहना..!
नीलम ग्रेंडी
चौरसो, गरुड़
बागेश्वर, उत्तराखंड
चरखा फीचर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें