रितेश देशमुख ने 'महाराष्ट्रचा फेवरेट कौन' अवार्ड्स में ट्रेंडसेटर अवार्ड जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जनवरी 2023

रितेश देशमुख ने 'महाराष्ट्रचा फेवरेट कौन' अवार्ड्स में ट्रेंडसेटर अवार्ड जीता

Ritesh-deshmukh
मुंबई : बहुमुखी प्रतिभा के राजा, रितेश देशमुख ने हमारे दिलों पर कब्जा कर लिया है और संपूर्ण सिनेमाई दुनिया में अपने योगदान से पूरे राज्य मे तरफदारी हंसिल की है। कल रात, उन्होंने महाराष्ट्रचा फेवरेट कौन में पुरस्कार जीता, जो राज्य की प्रशंसा का सम्मान है और वह इस उच्च सम्मान के योग्य है उसमे कोई संदेह का स्थान नहीं है। वेड में एक अनुकरणीय मराठी निर्देशक के तौर पे डेब्यू करने के बाद, रितेश निर्विवाद रूप से राज्य के पसंदीदा बन गए हैं। वह कई कला के धनी है। एक प्रशंसित निर्देशक से लेके एक अद्भुत अभिनेता तक, रितेश जो भी कार्य हाथ में लेते हैं उसमें वह सर्वश्रेष्ठ साबित होते हैं। रितेश देशमुख बॉलीवुड फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस 'मुंबई फिल्म कंपनी' के साथ मराठी सिनेमा में भी एक प्रभावशाली जगह बनाई है, जिसने उन्हें अपने गृहनगर के करीब ला दिया है। जबकि रितेश देशमुख ने बॉलीवुड में अपने प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। यह कोई छिपा हुआ तथ्य नहीं है कि मराठी फिल्म उद्योग में उनके काफी सारे प्रशंसक हैं। ‘लाई भारी’ और ‘मौली’ और ‘बालक पालक’ जैसी ब्लॉकबस्टर मराठी फ़िल्मों के साथ, रितेश देशमुख सच्चे महाराष्ट्रीयन और मिट्टी के लाल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: