- लेफ्टिनेंट स्व.उमेश पीटर साह की धर्मपत्नी थीं और पटना के स्व.लाजरूस पीटर साह की पुत्रवधु थी
आसनसोल. पूर्व प्रिंसिपल बीट्राइस साह के पिता जैकब टोबियास और माता लिली टोबियास हैं.दोनों ने बताया कि मेरी सुपुत्री असेंबली ऑफ गॉड चर्च आसनसोल की पूर्व प्रिंसिपल थीं.किडनी रोग से पीड़ित थीं.किडनी बीमारी जानलेवा साबित हुई.आज तड़के 0:03 बजे मेरी सुपुत्री प्रभु की प्यारी हो गयी.वे 67 साल की थीं. जन्म तिथि- 14.05.1955 है. उन्होंने कहा कि हमलोग आसनसोल धर्मप्रांत के संत जोंस पल्ली के चेलीडंगा में रहते हैं.यहीं पर पार्थिव शरीर को रखा गया है.सोमवार को अंतिम संस्कार होगा.अंतिम मिस्सा पार्थिव शरीर के साथ पवित्र मिस्सा दोपहर 2:30 बजे से होगा. राजधानी पटना के रहवासी स्व.लाजरूस पीटर साह के प्रथम पुत्र चार्ली पीटर साह हैं.द्वितीय स्व. उमेश पीटर साह थे.लेफ्टिनेंट स्व.उमेश की पत्नी बीट्राइस साह थीं. बताया गया कि पटना से चार्ली लाजरूस,पिंकी अंथोनी,पिंकी सिंह,डेजी और एवन दीदी आसनसोल गयी.असेंबली ऑफ गॉड चर्च आसनसोल की पूर्व प्रिंसिपल बीट्राइस साह का पार्थिव शरीर को संत जोंस चर्च मेंं रखकर पल्ली पुरोहित फादर डॉल्फि ने मिस्सा किए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें