बिहार : फासीवादी ताकतों से संविधान व लोकतंत्र पर खतरा, बड़ी लड़ाई की जरूरत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

बिहार : फासीवादी ताकतों से संविधान व लोकतंत्र पर खतरा, बड़ी लड़ाई की जरूरत

  • 74 वें गणतंत्र दिवस पर भाकपा-माले ने लिया संविधान-लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प

cpi-ml-take-oath-save-constitution
पटना 27 जनवरी, 74 वें गणतंत्र दिवस पर भाकपा-माले के पटना स्थित राज्य कार्यालय, विधायक दल कार्यालय सहित सभी कार्यालयों और कई मुहल्लों में झंडोत्तोलन किया गया. मुख्य आयोजन कदमकुआं स्थित राज्य कार्यालय में हुआ, जहां माले राज्य सचिव कुणाल ने झंडोत्तोलन किया. वीरचंद पटेल स्थित विधायक दल कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेता काॅ. केडी यादव ने झंडा फहराने का काम संपन्न किया. झंडोत्तोलन के बाद माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि आज जब देश 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, विडंबना है कि हमारे गणतंत्र पर अबतक का सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है. फासीवादी ताकतें देश के संविधान व लोकतंत्र को कुचलकर मनुस्मृति को ही देश का विधान बना देने पर आमादा हैं. ऐसी स्थिति में हम सबको देश के गणतंत्र को बचाने के लिए एकताबद्ध व व्यापक लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को हम पटना के गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ - देश बचाओ रैली आयोजित कर रहे हैं. यह रैली इस दिशा में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक पड़ाव साबित होगा. राज्य कार्यालय के कार्यक्रम में उनके अलावा समकालीन लोकयुद्ध के संपादक संतोष सहर, पार्टी के वरिष्ठ नेता एस के शर्मा, प्रकाश कुमार, विभा गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे. विधायक दल कार्यालय में झंडारोहण के बाद माले के पोलित ब्यूरो सदस्य राजाराम सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया और गणतंत्र की रक्षा का सामूहिक संकल्प लिया गया. मौके पर विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम, घोषी विधायक रामबली सिंह यादव, आरएन ठाकुर आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: