कटिहार : जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 जनवरी 2023

कटिहार : जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह

Panchayat-repersantative-honor
समेली. कटिहार जिले में समेली प्रखंड है.इस प्रखंड में है ग्राम पंचायत राज मलहरिया पंचायत भवन. मलहरिया पंचायत भवन के परिसर में नव वर्ष के आगमन पर युवा मुखिया राज कुमार भारती का जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया. भव्य आयोजन में युवा मुखिया ने पंचायत के सम्मानित जनता और उनलोगोंं का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधियों शुभकामनाएं संदेश दिए.  जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का कुशल नेतृत्व व अध्यक्षता युवा मुखिया राज कुमार भारती ने की. इस समारोह में पंचायत एवं ग्राम कचहरी के समस्त जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.मंच का संचालन युवा उप सरपंच प्रभाष कुमार मंडल ने किया. इस समारोह का मुखिया राज कुमार भारती, सरपंच मोहन लाल राम,उप मुखिया चंदन कुमार,उप सरपंच प्रभाष कुमार मंडल, यूथ पावर के अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जविलत कर विधिवत शुभारंभ किया. अपने उद्घाटन सम्बोधन में मुखिया राज कुमार भारती ने सर्वप्रथम उपस्थित सम्मानित जनप्रतिनिधियों , सामाजिक कार्यकर्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ नववर्ष में भाई चारा व आपसी सदभाव के साथ आगे बढ़ने पर बल दिया.उन्होंने ने अपने संबोधन में कहा कि जनता ने जिन विश्वास व भरोसे पर हम सभी जनप्रतिनिधियों को यह सम्मान दिया है.उन्होंने जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सब को आपस में मिलजुल कर अपने पंचायत के चौमुखी विकास के प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा और वंचितों, शोषितों , दलित, महादलितों एवं बहिष्कृत परिवार की आवाज बनकर खड़े उतरना ही पड़ेगा.  मौके पर उन्होंने विभिन्न विकासशील मुद्दों पर चर्चा करते हुए बताया कि इस वित्तीय वर्ष में पंचायत भवन परिसर की तरह पंचायत के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्थलों की सौन्दरीकरण तथा निर्मल, स्वच्छ व आदर्श पंचायत बनाना हमारा लक्ष्य है.इस अवसर सरपंच मोहन लाल राम, भुवनेश्वर प्रसाद राय , पूर्व सरपंच अवधेश कुमार आर्य, सूर्य नारायण मंडल,उप मुखिया चंदन कुमार मंडल, यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल,वार्ड सदस्या लुशी कुमारी, प्रीति कुमारी आदि वक्ताओं ने मुखिया द्वारा किए जा रहे विकासशील मुद्दों की भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी. अंत में मुखिया राज भारती ने समस्त सम्माननीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों प्रतिनिधियों को शॉल प्रदान किया. इस बीच सबों को मीठा भोजन करवाने के बाद समारोह का समापन कर दिया गया.      सर्वश्री चंदन रविदास, अवधेश कुमार मंडल,दिवाकर राय,राजेश कुमार, सोनू कुमार आदि सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.

कोई टिप्पणी नहीं: