- मधुबनी जिले के उत्तम ग्राम ननौर निवासी थे अभय बाबू
- बच्चों को अपने घर पर निःशुल्क अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान करते थे अभय बाबू
दरभंगा (गौतम झा) बच्चों को अपने घर पर निःशुल्क अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान करने वाले अभय बाबू के निधन पर देश विदेश सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में शोक की लहर है । दरभंगा शहर एवं मधुबनी जिले के कई गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है । शोक व्यक्त करने वालों में बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा, पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक नीतीश मिश्र, पूर्व भाजपा सांसद बीरेंद्र चौधरी, प्रोफेसर कमल नारायण झा, पंडित जय कुमार झा उर्फ़ फूलबाबू, पत्रकार एवं व्यवसायी गौतम झा, युवा जदयू नेता कबिलपुर निवासी चन्दन कुमार झा, प्रसिद्ध व्यवसायी एवं पिंडारुच निवासी सुमित कुमार चौधरी, कजारिया कंपनी आनंद मार्बल के सीईओ अड़रिया निवासी गोविन्द झा, प्रोफेसर कमर हुसैन, जदयू नेता जावेद अनवर, डॉ कन्हैया झा, डॉ शीला झा आदि शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर मैथिल भाषियों के समग्र विकास हेतु संकल्पित सामाजिक संगठन राष्ट्रीय मिथिला विकास संघ के संस्थापक अध्यक्ष परमानन्द झा ने मधुबनी जिले के उत्तम ग्राम ननौर गांव निवासी सेवानिवृत प्रोफेसर अभयनाथ झा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है । श्री झा ने कहा कि प्रो. झा सामाजिक कार्यो में भी बढ़कर हिस्सा लेते थे । वे बच्चों को अपने घर पर निःशुल्क अंग्रेजी का शिक्षा प्रदान करते थे । प्रो. अभय बाबू के झा निधन पर प्रो. सत्यनारायण झा, रुद्रपुर गाँव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी गोपी चौधरी, पत्रकार गौतम झा, सौरभ गिरी, ब्राह्मण महासभा के झंझारपुर जिलाध्यक्ष रौशन झा, राजू झा, गणेश झा, लक्ष्मी झा, रौशन झा, राहुल झा, सुधीर झा, प्रसिद्ध गायक देवानन्द झा, संजय कुमार झा, संटू चौधरी, प्रसन्न कुमार झा, रामदेव पासवान, प्रो.रेवती रमन झा, पंडित शोभानंद झा, विनीत झा, प्रशान्त कुमार झा, उग्र नारायण चौधरी, चंदन चौधरी, गजेंद्र झा, वकील उदयचंद्र झा, अनिल रॉय, शिवम झा, पंडित हरिशंकर झा, पंडित वेदानंद झा, रामानंद झा, प्रमोद झा, राजीव झा, राजकुमार साहू, अंकित कुमार झा, कन्हैया मिश्र, पंडित हित नारायण झा, जयशंकर मिश्र, मुक्तिनाथ झा, अशोक झा, प्रो.देवेन्द्र झा दीन सहित सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें