बिहार में नेता जाति की राजनीति नहीं करते, वो सिर्फ अपना फायदा देखते हैं
जन सुराज पदयात्रा के दौरान कल्याणपुर प्रखंड में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार में नेता जाति की भी राजनीति नहीं कर रहे हैं। वो सिर्फ अपना फायदा देख रहे हैं। उन्होंने नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि आज जगन्नाथ मिश्र जी ने अपने जाति से कितने लोगों को आगे बढ़ाया है? आज लालू यादव अगर जाती की राजनीति कर रहे हैं तो कितने यादव युवा को आगे बढ़ाया? जीतनराम मांझी ने अपने बेटे को राजनीति में बढ़ाने के अलावा कितने लोगों को बढ़ाया है? आज जातिवाद ने बिहार को बर्बाद किया है। आप बिहार की जनता जग जाइए वरना ये परिवारवाद की राजनीति करते जाएंगे। मैं हाथ जोड़ कर आपसे विनती कर रहा हूं कि अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आज और अभी जगिए।
बिहार में सिर्फ एक ही जाति है, वो है 'गरीब', जो गरीब रह गया उसे कोई नहीं पूछने वाला
जन सुराज पदयात्रा के दौरान गोछी कुशहर पंचायत में आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "आज बिहार में नेता जाति की राजनीती करते तो हैं पर अपने ही लोगों का भला नहीं करते। आज मैं 3 जिलों में पदयात्रा करने के बाद ये दावे के साथ बता सकता हूं कि बिहार में सिर्फ एक ही जाति है, वो है 'गरीबी' और जो गरीब रह गया उसे कोई नहीं पूछने वाला। आज मुश्लिम समुदाय के लोग भाजपा को अपने निजी कारण से वोट नहीं करते और मजबूरी में लालटेन छाप पर अपना बटन दबाते हैं। आज यादव जाती के लोगों का भी हाल उतना अच्छा नहीं है जितना होना चाहिए था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें