जी म्यूज़िक ने रिलीज़ किया दलेर मेहंदी का ब्रांड न्यू साँग "गड़बड़ गड़बड़" - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

जी म्यूज़िक ने रिलीज़ किया दलेर मेहंदी का ब्रांड न्यू साँग "गड़बड़ गड़बड़"

Daler-mehdi-song-garbar-garbar
मुंबई : भारत के पहले पंजाबी पॉप किंग दलेर मेहंदी एक बार फिर अपने चाहने वालों के साथ झूमने लिए गड़बड़ गड़बड़ साँग के साथ हाज़िर हैं। निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की फ़िल्म ज़िंदगी शतरंज हैं का लेटेस्ट ट्रैक गड़बड़ गड़बड़ को जी म्यूज़िक ने रिलीज़  किया है।  फ़िल्म ज़िंदगी शतरंज है का ट्रैक गड़बड़ गड़बड़ के साथ दलेर मेहंदी एक लम्बे समय के अंतराल के बाद किसी फ़िल्म के गाने के वीडियो में नज़र आएँगे। हाल में ही सिंगर दलेर मेहंदी ने गाने के प्रमोशन के लिए मुंबई में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दुष्यंत जी ने मुझे इस गाने के लिए बात की। मुझे कांसेप्ट बहुत अच्छा लगा क्योंकि यह फ़िल्म की कहानी के साथ दर्शक देखेंगे।  ऐसा नहीं है कि मैं प्राइवेट सिंगल्स या फ़िल्म के विडियोज में काम नहीं करना चाहता लेकिन मैं अपने पैसे से गाना बनाकर उसे सोशल मीडिया में मिलियन व्यूज के लिए खर्च करके प्रसिधि नहीं पाना चाहता हूँ।  निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह  ने कहा कि "यह मॉडर्न एज़ थ्रीलिंग और सस्पेंस फ़िल्म हैं। पहले दृश्य से अंत तक दर्शकों को सीट से बांधकर रखेगी ये फ़िल्म। हितेन तेजवानी के साथ फ़िल्म के अन्य सभी एक्टर्स ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया है। साथ ही फ़िल्म का म्यूजिक भी बहुत ही अच्छा बना है। आनंद मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म "ज़िंदगी शतरंज है" के निर्माता आनंद प्रकाश , मृणालिनी सिंह , फहीम कुरैशी हैं  और निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह हैं  फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में हितेन तेजवानी , ब्रूना अब्दुल्ला, शाहवर अली , पंकज बेरी और हेमंत पांडेय के साथ ही गायक दलेर मेहंदी और अर्जुमन मुग़ल अतिथि भूमिकाओं में नज़र आयंगे । फ़िल्म २० जनवरी को पूरे देश के सिनेमागृह में प्रदर्शित होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: