मधुबनी, वाट्सन उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में फुलपरास पैंथर्स क्रिकेट टीम ने जयनगर वुल्स क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराया। शनिवार को खेले गए मैच में जयनगर वुल्स टीम के कप्तान राहुल ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 21ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन बनाया।विशाल झा 12 रन, केशव कुमार 58 रन, अजय नायक 46 रन बनाया। फुलपरास पैंथर्स टीम के गेंदवाज अमरेन्द्र राय 5 विकेट, नीरज त्यागी, रंजन , राजीव और आशुतोष सिंह ने 1 - 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए फुलपरास पैंथर्स की टीम 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन बनाया। कृष्णा 31 रन, उत्कर्ष भाष्कर 16 रन, कैलाश यादव 16 रन, आशुतोष सिंह नाबाद 40 रन और रंजन नाबाद 16 रन बनाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फुलपरास पैंथर्स टीम के अमरेन्द्र राय को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक कुमार गौरव, वेस्ट कैच ऑफ द मैच का पुरस्कार नीरज त्यागी को सुबिधा वाजार के प्रोपराईटर अभिषेक नायक और वेस्ट सिक्स ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय नायक को ग्रीन ओनियन रेस्टुरेंट के प्रोपराईटर श्रवण कुमार के हाथों प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर अमित रंजन, अमरेन्द्र पांडेय, सुरेन्द्र नारायण सिंह, स्कोरर अनिल कुमार, कॉमेंटेटर सर्वेश मिश्रा थे। टूर्नामेंट कमिटी के सचिव बिनोद दत्ता व संयोजक प्रिय रंजन पांडेय ,टेक्निकल कमिटी के अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि चौथा मैच सोमवार 23 जनवरी को बेनीपट्टी बुल्स वनाम जयनगर उल्फस के बीच मैच होगा। रबिबार 22 जनवरी को विश्राम का दिन है। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष कुमार रवि, संयुक्त सचिव रवि कर्ण, पूर्व खिलाड़ी दिलीप झा, शिव कुमार , जय कुमार , गर्ल्स टीम के खिलाड़ी प्रीति कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी, नियाशा कुमारी , काजल कुमारी सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
शनिवार, 21 जनवरी 2023
मधुबनी : फुलपरास पैंथर्स की टीम सेमीफाईनल में पहुंचा।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें