कटिहार : राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

कटिहार : राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन

National-youth-week-katihar
समेली. कटिहार जिले में है समेली प्रखंड.इस समेली प्रखंड में नेहरू युवा केंद्र और यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन शानदार कार्य कर रहे हैं. नेहरू युवा केंद्र और यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. वहीं यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन ने राष्ट्रीय युवा सप्ताह समारोह के दौरान सात दिवसीय जागरूकता अभियान समारोह पूर्वक समापन किया गया. इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका वीके प्रभा,वीके अमन भाई, आदि उपस्थित थे.  समारोह की अध्यक्षता यूथ पावर संगठन के अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने की.राष्ट्रीय युवा सप्ताह समारोह 12 से 19  जनवरी तक चला.इस दौरान राष्ट्रीय युवा दिवस, सांस्कृतिक दिवस, प्रतिभागिता दिवस, सामाजिक सेवा दिवस, शारीरिक फिटनेस दिवस, शांति दिवस के लिए युवा, कौशल विकास दिवस, जागरूकता दिवस आदि के रूप में कार्यक्रम किया गया. जिसका विधिवत समापन किया गया. यूथ पावर संगठन के अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने बताया कि मौके पर लोक कला जत्था के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगाभ्यास, कविता लेखन, खेलकूद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम व्यापक पैमाने पर आयोजित किया गया. इस अवसर  शिक्षण संस्थान के सह निदेशक दिवाकर कुमार राय, डाक्टर बालेश्वर मेहता, सुमित कुमार,बंटी कुमार, गुलशन कुमार आदि वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला.इस अवसर  मोनिका, कुमारी, काजल कुमारी, नितीश कुमार, आदर्श कुमार आदि बाल कलाकारों ने बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति की.

कोई टिप्पणी नहीं: