- संस्कार समारोह शाम पांच बजे से था
नई दिल्ली.यहां पर विकासपुरी पैरिश है.इस पैरिश में रोमन कैथोलिक चर्च अवर लेडी ऑफ ग्रेस है.पल्ली पुरोहित फादर दीपक सोरेंग और सहायक पल्ली पुरोहित फादर आरोकिया राज थे.अब पल्ली पुरोहित फादर एवन और सहायक पल्ली पुरोहित फादर अजीत है.आर्चबिशप अनिल जोसेफ थोमस कूटो है. यहां पर आज शनिवार 21 जनवरी को बच्चों को प्रथम परमप्रसाद संस्कार और दृढ़करण संस्कार मिला.इस दिन ईसाई समुदाय के लिए विशेष समारोही दिवस होता है.बच्चे जीर्वित प्रभु ख्रीस्त को परमप्रसाद के रूप में प्रथम बार ख्रीस्त का शरीर रोटी और दाखरस के रूप में ग्रहण किये. बता दें कि जो बच्चे बपतिस्मा संस्कार ग्रहण किए वैसे बच्चे प्रथम परमप्रसाद संस्कार ग्रहण करते हैं. बपतिस्मा और परमप्रसाद संस्कार लेने वाले बच्चों को दृढ़करण संस्कार मिलता है. दृढ़करण संस्कार लेने वाले बच्चों डेविड जौर्ज और सुचित्रा डेविड की सुपुत्री रिया और जिया भी शामिल हैं.बता दें कि दृढ़करण संस्कार को केवल धर्माध्यक्ष ही दे सकते हैं.विशेष परिस्थिति में बिशप की अनुमति से विशेष अधिकार लेकर पुरोहित भी दृढ़करण संस्कार दे सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें