- सार्वजनिक स्थलों की साफ- सफाई का कार्य छोटा नहीं, अपितु बड़ा, सराहनीय एवं दूसरों के लिए प्रेरक- कुलपति
कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने कहा कि हमारे स्वयंसेवक ऊर्जावान हैं जो पूरे तन मन से स्वच्छता कार्य कर रहे हैं। वातावरण को स्वच्छ बनाकर न केवल वे स्वयं स्वस्थ रहेंगे, बल्कि पूरे समाज को भी स्वस्थ बनाने का कार्य एवं संदेश दे रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि इस स्वच्छता कार्यक्रम को जन जागरूकता अभियान बनाएं। इस अवसर पर एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डा विनोद बैठा ने कहा कि हम स्वयंसेवकों के माध्यम से स्वच्छता अभियान को दूर-दूर तक पहुंचाकर हम इसे जन आंदोलन का रूप देंगे। मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो विजय कुमार यादव, महाविद्यालय निरीक्षक द्वय प्रो अरुण कुमार सिंह तथा प्रो अशोक कुमार मेहता, एमके कॉलेज, लहेरियासराय के एनएसएस पदाधिकारी डा मुकुल किशोर वर्मा, मारवाड़ी कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी डा सुनीता कुमारी, एमआरएम कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी डा सगुफ्ता खानम, एमएलएसएम कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी डा सुबोध कुमार यादव, के एस कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी डा अमित कुमार सिन्हा, नागेन्द्र झा महिला कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी डा सरोज राय, महात्मा गांधी कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी अविनाश कुमार, सीएम कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी रितिका मौर्या तथा स्थानीय महाविद्यालयों के 70 से अधिक स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें