- जन सुराज पदयात्रा का 108वां दिन
बैकुण्ठपुर, गोपालगंज। जन सुराज पदयात्रा के 108वें दिन की शुरुआत गोपालगंज के बैकुण्ठपुर प्रखंड अंतर्गत खैरा आज़म पंचायत स्थिति दुर्गा मंदिर के समीप स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ बनकटी गांव से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा गोपालगंज के रेवतीथ, बुधसी, बुचेया पंचायत होते हुए सिधवलिया प्रखंड में प्रवेश कर मोहम्मदपुर पंचायत के बाबा मैरिज हॉल में रात्री विश्राम के लिए पहुंचेगी। प्रशांत किशोर गोपालगंज में 17 से 18 दिन रुकेंगे और इस दौरान वे जिले के अलग अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जाएंगे। दिन भर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आमसभाओं को संबोधित करेंगे और 6 पंचायत के 18 गांव से गुजरते हुए 19.2 किमी की पदयात्रा तय करेंगे। इसके साथ ही प्रशांत किशोर स्थानीय लोगों के साथ संवाद स्थापित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें