मधुबनी : अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया उत्साह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 जनवरी 2023

मधुबनी : अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया उत्साह

  • अमृत महोत्सव के चौथे दिन बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने देखा फोटो प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शामिल होकर जीते पुरस्कार
  • कल पांच दिवसीय अमृत महोत्सव कार्यक्रम का होगा समापन


Amrit-mahotsav-madhubani
मधुबनी, 31 जनवरी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा मधुबनी के टाउन क्लब मैदान में आयोजित पांच दिवसीय "आजादी का अमृत महोत्सव" फोटो प्रदर्शनी के चौथे दिन बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं फोटो प्रदर्शनी देखने आएं। यहां आए विद्यार्थियों में आजादी से जुड़ी घटनाओं को अपने नोट बुक में दर्ज किया। उनमें फोटो प्रदर्शनी को लेकर उत्सुकता देखते बन रही थी। अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी को छात्र-छात्राओं एवं आमजनों ने खूब सराहा। यहां आए दर्शकों ने कहा कि यह बेहद जानकारीप्रद एवं इतिहास में खुद को ले जाकर महसूस करने जैसा है। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने कहा कि इसमें कई ऐसी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं जो इतिहास को जानने के साथ-साथ परीक्षा उपयोगी भी हैं।

Amrit-mahotsav-madhubani
फोटो प्रदर्शनी देखने आए विवेकानंद मिशन विद्यापीठ, मधुबनी की छात्रा श्रेया खुशी ने कहा कि उन्हें इस तरह की प्रदर्शनी को देखकर बेहद खुशी हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमें फोटो प्रदर्शनी देखने के बाद यह एहसास हो रहा है कि हमारे पूर्वजों ने कितनी जतन और संघर्षों के बाद हमारे देश को अंग्रेजों से आजाद करवा पाए हैं। रीजनल सेकेंडरी स्कूल, मधुबनी की छात्रा अन्नु कुमारी ने कहा कि हमारी किताबों में आजादी की लड़ाई के बारे में जानकारियां तो दी गई हैं, लेकिन यहां आकर मैं उन लोगों को भी देख पा रही हूं, जिन्होंने देश को आजाद कराया है। उन्होंने कहा कि उन घटनाओं को क्रमबद्ध एक जगह देख पाना हम सभी बच्चों के लिए बेहद लाभदायक है और प्रेरणा का स्रोत भी है। कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों से प्रदर्शनी में लगाए गए फोटो एवं सूचनाओं से ही प्रश्न पूछे गए। सही जवाब देने वाले विजेताओं को मौके पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा एवं सहायक निदेशक एनएन झा द्वारा पुरस्कृत किया। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रीजनल सेकेंडरी स्कूल, मधुबनी की अन्नु कुमारी,  विवेकानंद मिशन विद्यापीठ की श्रेयसी खुशी, यशवर्धन राय सहित मधुबनी के प्रेमता कुमारी, प्रतीक आनंद, पूजा कुमारी को पुरस्कृत किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन सीबीसी, पटना एवं दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी क्रमशः नवल किशोर झा एवं मिहिर कुमार झा ने किया।

Amrit-mahotsav-madhubani
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी में देश की आजादी में बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों के बारे में अवगत एवं उनके कृतियों को आत्मसात कराना है। उन्होंने कहा कि कल 01 फरवरी को अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी का समापन होगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मधुबनी के पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, बिहार विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर तथा कृषि विज्ञान केंद्र, चानपुरा, मधुबनी के अध्यक्ष संत कुमार चौधरी शामिल होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के सहायक निदेशक एनएन झा ने कहा कि भारत विविधताओं में एकता का देश है। सभी धर्मों के प्रति समान आदर का भाव, सभी राष्ट्रों के प्रति समान आदर का भाव लेकर भारत ने विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आजादी के अमृत महोत्सव पर हम इस बात का संकल्प लें कि इस पहचान को हम किसी भी तरह धूमिल नहीं होने देंगे। केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के विभागीय कलाकारों एवं सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम स्थल पर कृषि विज्ञान केन्द्र, चैनपुरा, मधुबनी द्वारा स्टॉल लगाया गया है, जहां से बड़ी संख्या में बच्चों ने जानकारियां इकट्ठा की। कार्यक्रम में स्वागत संबोधन सीबीसी, पटना के सहायक निदेशक एन एन झा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सीबीसी, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: