समेली. ठंडी, बर्फीली, सनसनाती... पोर-पोर को वेधती पछुआ.पारा 9 से नीचे..कंपकंपाती सर्दी से जिंदगी तबाह होने से पहले ग्राम पंचायत राज मलहरिया और यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन के साझा प्रयास से पंचायत के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. कटिहार जिले के समेली प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मलहरिया के संवेदनशील मुखिया राज कुमार भारती ने तेज पछुआ हवा व कड़ाके के ठंड के मद्देनजर यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से अपने पंचायत के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है.इस ठंडक को चिरकर गर्मी पहुंचाने वाले अलाव के शरण में बच्चे, बूढ़े , निसहाय परिवार के लोगों के साथ आमजन कंपकंपाती ठंड से राहत महसूस करने लगे हैं. कंपकंपाती ठंड से बचाव एवं राहत पहुंचाने के उद्देश्य से दस प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.बताते चले कि युवा मुखिया राज कुमार भारती ने इस गंभीर एवं भयावह स्थिति के आलोक में सात अलाव दस्ता टीम बनायी गयी है.इस टीम में दस सदस्य है. गठित अलाव दस्ता टीम समय- समय पर सूखे लकड़ी उपलब्ध कराते रहेंगे. मुखिया राज कुमार भारती ने बताया कि प्रथम दस्ते का नेतृत्व वार्ड प्रतिनिधि 01 के योगेन्द्र प्रसाद मंडल , वार्ड-02 के चंदन रविदास, वार्ड-03 के बबलू कुमार मंडल एवं निशांत कुमार, वार्ड-04 के विजय कुमार मंडल, वार्ड-05 का नेतृत्व विजय कुमार मंडल एवं दिवाकर राय, वार्ड-06 के वार्ड मुखिया महेश मंडल, एवं वार्ड -07 के दस्ता टीम का नेतृत्व वार्ड मुखिया भुवनेश्वर प्रसाद राय को दिया गया है. उन्होंने कहा कि समस्त सभी दस्ते का नेतृत्व पांच सदस्यीय कार्यसमिति सदस्य मुखिया राज कुमार भारती,उप मुखिया चंदन कुमार, पूर्व सरपंच अवधेश कुमार आर्य, यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल एवं उप सरपंच प्रभाष कुमार मंडल आदि कड़ाके के ठंड की सभी चौक -चौराहे का जायजा लेते रहेंगे तथा सभी संसाधन उपलब्ध कराते रहेंगे.
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023
कटिहार : विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें