बिहार : छात्रों पर लाठीचार्ज नीतीश सरकार के सामंतवादी नीति का परिचायक : मोर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 जनवरी 2023

बिहार : छात्रों पर लाठीचार्ज नीतीश सरकार के सामंतवादी नीति का परिचायक : मोर्चा

upendra-chauhan-morcha
पटना, 5 जनवरी, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश महतो एव राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने एक बयान जारी कर कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे BSSC छात्रो पर पुलिस की बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की घटना नीतीश सरकार के सामंतवादी व हिटलरवादी नीति का परिचायक है। इस सरकार मे जब छात्र अपनी मांग शांतिपूर्ण तरिके से रखते है तो उनपर लाठी डन्डो की बरसात करवा दी जाती है। एक तरह से यह मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के तानाशाही शासन व्यवस्था का प्रतिक है जो लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के अनुकूल नही है। मोर्चा नेताओं ने कहा कि महागठबंधन सरकार मे छात्रों युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवार हो रहा है। युवाओं को रोजगार नही मिल रहा। परीक्षा का प्रश्न पत्र लिक होना सरकार के प्रशासनिक शैक्षणिक विफलता का परिणाम है जब इस मामले पर छात्र अपनी आवाज बुलंद करते है तो उनकी आवाज को सरकार लाठी डन्डो के बल पर दबाना चाहती है। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा मुख्यमंत्री से मांग करता है कि BSSC  परीक्षा को रद्द कर नये सिरे से परीक्षा ली जाए और लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मी को बर्खास्त किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: