- अभिनेता नीरज भारद्वाज की जन्मदिन की पार्टी का आयोजन निर्माता संजय श्रवण द्वारा किया गया
मुंबई। कई हिंदी फिल्मों,धारावाहिकों व वेब सिरीज़ में अभिनय करने वाले तथा धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया' में ६ वर्षों तक चिराग मोदी उर्फ़ मोटा भाई की भूमिका निभानेवाले बहुमुखी प्रतिभाशाली एक्टर व फ़िल्म निर्माता नीरज भारद्धाज के जन्मदिन के अवसर पर फ़िल्म निर्माता तरुण आनंद के घर पर समाजसेवक,शो आर्गेनाइजर व फ़िल्म निर्माता संजय श्रवण द्वारा 2 जनवरी 2023 को मालाड (वेस्ट),मुंबई में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया। जहां पर नीरज का भव्य स्वागत किया गया और केक काटा गया तथा लोगों ने पार्टी का लुफ़्त उठाया। जहाँ पर फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ कई दिग्गज अभिनेता,निर्माता,निर्देशक,कैमरामैन,बिल्डर,पॉलिटिशियन व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया व अभिनेता नीरज भारद्वाज के जन्मदिन को यादगार बनाया।इनके जन्मदिन पर शामिल होने वाले लोगों में संजय श्रवण,तरुण आनंद,एक्टर विजय आइदसानी,एक्टर जसबीर सिंह थांदी,वरिष्ठ अभिनेता बनवारी झोल, अभिनेत्री व निर्मात्री संगीता सिंह,निर्देशक राहुल गौंड़,निर्देशक बिलाल कुरेशी,रसाज़,समाजसेवक व राजनेता सुरजीत सिंह इत्यादि लोंगो ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें