नरार/मधुबनी, जिले के उच्च विद्यालय नरार स्थित ऐतिहासिक क्रीड़ा मैदान में दुर्गा क्रिकेट क्लब नरार द्वारा आनंद मोहन सिंह उर्फ कन्हैया एवं दुर्गेश सिंह उर्फ सोनू के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का विधिवत रूप से उदघाटन दिलीप सिंह मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उदघाटन मैच का आयोजन समस्तीपुर और दरभंगा के टीमों के बीच हुआ, जिसमें दरभंगा की टीम विजयी रही। खिलखिलाती धूप के बीच दोपहर 2बजे मुख्य अतिथि मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर और बल्ला भांजकर मैच का विधिवत उदघाटन किया। उदघाटन मैच समस्तीपुर और दरभंगा के टीमों के बीच हुआ, जिससे समस्तीपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए। वहीं दरभंगा के सुभाष कुमार ने 25 रन देकर सर्वाधिक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम ने 20वें ओवर में ही 158 रन बनाकर मैच को जीत लिया। दरभंगा की ओर से आयुष कुमार ने शानदार अर्ध शतक लगाया, उन्होंने 50 रन बनाए, जिसमें शानदार छक्के शामिल रहे। वहीं दरभंगा टीम सुभाष कुमार को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच चुना गया। आज मैच फाइनल 31जनवरी दिन मंगलवार को दरभंगा और समस्तीपुर के बीच दुर्गा क्रिकेट क्लब नरार के ऐतिहासिक उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के संयुक्त क्रीड़ा मौदान में खेला गया। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लेकर अपना-अपना किस्म आजमाते हुए दर्शकों को अपने खेल से आनंद देकर अपना नाम बटोरने में आगे रहे। इस भव्य टूर्नामेंट का आयोजन दुर्गा क्रिकेट क्लब नरार के द्वारा किया जा रहा है। कुल 7 मैचों का आयोजन होगा और फाइनल मैच 31 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को दिन के उजाले में दूधिया रोशनी के बीच खेला गया। जिसमें दरभंगा एवं समस्तीपुर के दोनों जोड़ी के बीच कांटे का टक्कर रहा, जिसमे अंतो अंत तक दर्शकों को काफी मजा आया। दर्शकों ने खेल से खुश होकर इस जिला स्तरीय मैच का आयोजन कर्ता के दोनों सलामत जोड़ी आनंद मोहन उर्फ कन्हैया एवं उनके हर कदम पर साथ निभाने वाले दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ सोनू को इस सराहनीय कार्य के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया। टूर्नामेंट विजेता टीम को इंद्रदेव सिंह सेवा निवृत्त शिक्षक नरार पश्चिम के द्वारा दिया गया। विजेता शील्ड कप एवं 25 हजार रुपए के नगद राशी द्वितीय मुख्य अतिथि बिंदू गुलाब यादव जिला परिषद अध्यक्षा मधुबनी के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के चेक नगद राशी के रूप में दिया गया। माँ काली इंटरप्राइजेज गरीबनाथ चौक से उत्तर नरार जिसके प्रोपराइटर शैलेश कुँवर के द्वारा उप विजेता ट्रॉफी और 15 हजार रुपए नकद राशि दिया गया। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में है और इस क्लब द्वारा विगत दो दशकों से आयोजन किया जाता रहा है। इस मैच के मीडिया पार्टनर के रूप में जयनगर लाइव पोर्टल के सुमित कुमार राउत एवं पप्पू पुर्वे को भी मोमेंटो देकर सम्मानीत किया गया। साथ ही मीडिया प्रतिनिधि के रूप में घूरन दास, रमन पाठक एवं मिथिलेश यादव को भी सम्मानित किया गया। बता दें की इस पुरे टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण भी जयनगर लाइव के फेसबुक पेज पर लाइव किया गया है, जिसको आप कभी भी देख सकते हैं। मैच में अंपायरिंग विवेकानंद झा एवं शंकर मेहता तथा कमेंटेटर का जिम्मा शिकन्दर सिंह एवं रंजीत सिंह जी जिम्मेदारी निभा रहे थे। स्कोरर का कार्य राजा सिंह सम्भाल रहे थे। दरभंगा टीम की कप्तानी सुभाष कुमार और समस्तीपुर टीम की कप्तानी आयुष कुमार सम्भाल रहे थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि दिलीप कुमार सिंह ने खेल भावना से खेलने की अपील खिलाड़ियों से किया। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है। इस मौके पर उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए के इस टी-20 जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता आनंद मोहन सिंह उर्फ कन्हैया एवं दुर्गेश सिंह उर्फ सोनू ने संयुक्त रूप से कहा कि खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। वहीं नरार पश्चिमी पंचायत के मुखिया जितेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि खेल शारिरिक व मानसिक बिकास भी होता हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन गांव में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने मे काफी मदद मिलता हैं। वहीं मौके पर मौजूद भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी बसंत सिंह ने खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन शिखाता हैं। और क्रिकेट में भी युवा वर्ग अपने भविष्य तलाश सकते हैं, यदि सच्ची लग्न और मेहनत से अपने प्रतिभाओं को जगाए, तो निश्चित रूप से ऐसे युवाओं को आज जिला स्तरीय में खेलने का अवसर मिला है, तो कल स्टेट में खेलने का मौका मिला सकता है। वहीं मंच पर विराजमान मुख्य अतिथि बिंदू गुलाब यादव जिला परिषद अध्यक्षा मधुबनी, रेणू कुमारी जिला परिषद अध्य्क्षा कलुआही, जितेंद्र कुमार सिंह मुखिया नरार पश्चिमी, धर्मेन्द्र कुमार बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के प्रदेश सचिव, उमेश कुमार सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक भी एस एम प्लस टू उच्च विद्यालय नरार, मोहन झा प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय नरार, त्रिलोकिनाथ कुँवर विद्यालय सहायक उच्च विद्यालय नरार, दिलीप कुमार सिंह मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अरुण सिंह चौहान भाजपा कार्यकारणी सदस्य दिल्ली, आशा देवी मुखिया नरार पूर्वी, हसंत सिंह भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मंगती खजौली, भूतपूर्व सरपंच अमरेंद्र सिंह, रामचन्द्र सिंह टीटीई, तपेश्वर सिंह, बीरू सिंह,राम विनोद सिंह, राम कलेबर सिंह,नरेंद्र कुँवर, सुशील सुदामा,राम सजीवन सिंह, उमेश सिंह, नागेंद्र सिंह, राम पुकार सिंह, अमित सिंह, सुजीत कुमार सिंह समेत अन्य इस रोमांचक मुकाबले को देखने बीस हजार कि क्षमता वाली ऐतिहासिक खेल मैदान हजारों कि संख्याओं में मूक दर्शकों से खचाखच उपस्थित रहे।
मंगलवार, 31 जनवरी 2023
मधुबनी : दरभंगा का टीम ने शील्ड पर जमाया कब्जा और किया अपना नाम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें