पटना, 04 जनवरी, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय 6 जनवरी को अपने सथापना दिवस के अवसर पर डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलने जा रहा है। डोर टू डोर जागरूकता अभियान की शुरूआत भारतीय मानक ब्यूारो के पटना शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख एस. के. गुप्ताय द्वारा किया जायेगा। यह एक संस्था न के रूप में 6 जनवरी, 1947 को अस्तित्व में आया था तबसे प्रत्येूक वर्ष 6 जनवरी को भारतीय मानक ब्यूकरो देश में स्थिकत सभी कार्यालयों द्वारा स्थाआपना दिवस के रूप में मनाया जाता है। डोर टू डोर जागरूकता अभियान के तहत 500 वोलेंटियर्स को प्रशिक्षित किया गया है। सभी वोलेंटियर्स को संस्था न की तरफ से टी-शर्ट, कैप एवं बैच उपलब्धे कराया गया है, जो भारतीय मानक ब्यूररो के स्थासपना दिवस के अवसर पर घर-घर (प्रत्येबक वोलंटियर 25 घरों में जाएंगें) जाकर मानक ब्यूथरो के विभिन्नत गतिविधियों जैसे अनिवार्य उत्पाकदों पर प्रमाणन (आई. एस. आई.) मार्क, हॉलमार्क एवं इलेक्ट्रॉिनिक उत्पानदों पर रजिस्ट्रेदशन मार्क के बारे में बताएंगें। उन्हेंं असली एवं नकली आईएसआई(ISI) मार्क पहचानने की जानकारी भी उपलब्धे करायी जाएगी। इसके साथ ही बीआईएस केयर एप एवं अपने मानक को जानें (Know Your Standard) की भी जानकारी दी जाएगी। भारतीय मानक ब्यूेरो के बेबसाईट के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे एवं लोगों के बीच जागरूकता पैदा करेंगें। स्थागपना दिवस के अवसर पर 06 जनवरी 2023 से संस्थाेन द्वारा कई स्थांनों पर नुक्केड़ नाटक का अयोजन भी किया जायेगा ।
बुधवार, 4 जनवरी 2023
बिहार : भारतीय मानक ब्यूरो अपने स्थापना दिवस को चलाएगा डोर टू डोर जागरूकता अभियान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें