नई दिल्ली। ब्रिलियंट जूनियर पब्लिक स्कूल, विकास नगर (आईएसओ प्रमाणित 9001:2015) एवं फिट इंडिया स्कूल श्रेणी का दर्ज़ा प्राप्त ने अपना 10वां वार्षिक-खेल दिवस 2022-23 मनाया। इस वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेंद्र यादव, अशोक पाण्डेय (निगम पार्षद), जे पी सोनी (निदेशक), दीपक लाकड़ा (युवा नेता), कन्हैया कुमार (प्राचार्य) ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर वार्षिक खेल उत्सव का उद्घाटन किया। स्कूल के निदेशक जे पी सोनी एवं प्राचार्य कन्हैया कुमार ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र यादव, अशोक पाण्डेय (निगम पार्षद) एवं अन्य मेहमानों का पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया। इस मौके पर स्कुल के बच्चों ने देशभक्ति से प्रेरित गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस मौके पर विधायक महेंद्र यादव ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। आगे बढ़ने का अवसर देकर बच्चों को हर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार किया जा सकता है, जिससे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अच्छा दिमाग रखने वाले लोग हैं। हर बच्चे में प्रतिभा है और उसे अवसर प्रदान कर निखारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये भविष्य के खिलाडी बच्चे भी तमाम प्रतिभाओं के गुणी हैं। इनको अवसर प्रदान किए जाने चाहिए ताकि इन्हें भविष्य में आने वाली जीवन और खेल की कठिनाइयों से निपटने का तरीका सिखाया जा सके। इस कार्यक्रम में स्कुल की शिक्षिका सुश्री नेहा, रंजीता, पिंकी, अमरीन, कसक, इशिका, सोनाली, सुनील, ममता, शिल्पी, प्रियंका, कोच सुमित शर्मा, अमित ने अपना पूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
शुक्रवार, 27 जनवरी 2023
ब्रिलियंट जूनियर पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक खेल महोत्सव
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें