करिश्मा जैन की बर्थडे पार्टी में सितारों का कारवाँ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 जनवरी 2023

करिश्मा जैन की बर्थडे पार्टी में सितारों का कारवाँ

Kariahma-jain-birthday
मुंबई : बैनर 4 लायंस फिल्म्स की सह-मालिक और मनोरंजन उद्योग की सबसे कम उम्र की निर्माता करिश्मा जैन ने अपना जन्मदिन परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाया। जन्मदिन समारोह में बॉलीवुड और टेलीविजन उद्योग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा देखा गया था। ग्लैमर क्षेत्र से कुछ नाम जन्मदिन की पार्टी में सबसे बड़ा आकर्षण थे, जिसमें सुरभि चांदना, प्रतीक सहजपाल, रीम शेख, जैन इमाम, मोनालिसा, प्रणाली घोगरे, कुणाल जयसिंह, सारा आफरीन खान, आफरीन खान, अदिति शर्मा, रश्मि देसाई शामिल थीं। शहजादा धामी, सोन्या समूर, रुशाद राणा, केतकी वालावलकर, करण वोहरा, किंशुक वैद्य, अदिति शिरवाइकर मलिक, मोहित मलिक, मनाली जगताप, नियति फतनानी, मृणाल देशराज, आशिम मथान, निवेदिता बसु, रितु चौधरी सेठ, शहजाद शेख, शैलेश प्रकाश गुलाबानी , अशिता धवन और कई अन्य।  यह शानदार ढंग से आयोजित की गई शानदार पार्टी थी जिसमें चकाचौंध, ग्लैमर, ऐश्वर्य और जन्मदिन की लड़की के लिए ढेर सारा प्यार था, जो पूरी तैयारी से कम नहीं था। रात की स्टार करिश्मा जैन ने कहा, "जन्मदिन हमेशा खास होते हैं। वह दिन और भी खास हो जाता है जब आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ दिन बिताते हैं। एक फिल्म निर्माता और चार्टर्ड एकाउंटेंट, करिश्मा ने "लव यू सोनियो" नामक बॉलीवुड फीचर फिल्म के साथ इंटर्न के रूप में अपना फिल्मी करियर शुरू किया। करिश्मा के क्रेडिट में कुछ बहुत लोकप्रिय और बारहमासी टीवी शोज़ हैं- क़ुबूल है (सीज़न -4), इश्कबाज़, कुल्फी कुमार बाजेवाला, इस प्यार को क्या नाम दूं? (सीज़न-3), नज़र (सीज़न-2), इमली और भी बहुत कुछ। उन्होंने मराठी फिल्म रणंगन के साथ अपनी उत्कृष्ट निर्माण क्षमता भी दिखाई है। उनकी कंपनी 4 लायंस फिल्म्स को सिल्वर स्क्रीन पर उनकी उत्कृष्टता के लिए इंडियन टेलीविज़न एकेडमी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। उनके पुरस्कार विजेता शो में शामिल हैं: कुल्फी कुमार बाजेवाला, नज़र-2, और इश्कबाज़।

कोई टिप्पणी नहीं: