PATNA: बिहार के मंत्री और राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आलोक मेहता ने आज सवर्णों को अंग्रेजों का दलाल बताया था. उसके बाद बीजेपी ने राजद पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि राजद फिर से भूरा बाल साफ करो की नीति पर लौट आया है. वहीं नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के गोड़ पर गिर गये हैं। बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सत्ता में आते ही राजद "भूरा बाल साफ करो" के लालू-मंत्र पर खुल कर काम करने लगा है. सरकार के एक मंत्री ने रामचरित मानस की निंदा की और दूसरे मंत्री ने पूरे सवर्ण समाज को अंग्रेजों का दलाल बता दिया है. दोनों मंत्री राजद के एजेंडे पर काम कर समाज को अगड़े-पिछड़े में बाँटने की साजिश रच रहे हैं. राजद ने साफ कर दिया है कि वह कभी भी "माई " से बाहर आकर "ए-टू-जेड" की पार्टी नहीं बन सकती। सुशील मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में बाबू कुँवर सिंह से लेकर जयप्रकाश नारायण तक सवर्ण समाज की अनेक विभूतियों ने संघर्ष किया, जेल गए और नये भारत के निर्माण में योगदान किया. उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. लेकिन राजद के मंत्री सवर्णों को अंग्रेजों का दलाल करार दे रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सवर्ण समाज के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिया था, तब भी राजद ने इसका विरोध किया था। सुशील मोदी ने कहा कि राजद की साजिश कभी सफल नहीं होगी. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में आज मंडल और कमंडल दोनों पूरी एकजुटता से साथ है. बीजेपी उन ताकतों से लड़ रही है जो देश की अखंडता और समाज की एकता पर आघात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद खुद अंग्रेजों की " फूट डालो-राज करो" की कुटिल नीति की गुलाम है. उसके नापाक मंशा को भाजपा कभी सफल नहीं होने देगी। सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार की जदयू जब लालू प्रसाद के गोड़ पर गिर चुकी है. बिहार के मुख्यमंत्री सामाजिक विद्वेष फैला रहे राजद के मंत्रियों के आगे बेबस हो चुके हैं. मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई नहीं कर सकते. अब नफरती राजनीति का जवाब सिर्फ भाजपा ही दे सकती है।
रविवार, 22 जनवरी 2023
भूरा बाल साफ करो की नीति पर आया राजद : सुशील मोदी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें