पटना 17 जनवरी, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव नरेश महतो एव राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने जदयू नेता राजीव रंजन के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि जहा कुछ दिन पहले तक जदयू नेता राजीव रंजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के विकास कार्यो एव नीतियों की प्रशंसा करते नही थकते थे अब जैसे ही इन्होंने भारतीय जनता पार्टी से पाला बदलकर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू मे क्या गये की इनके सुर ही बदल गये। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की नीतियों की प्रशंसा करने वाले जदयू नेता राजीव रंजन जी को यह पता होना चाहिए कि नीतीश कुमार न केवल जनाधार विहीन अवसरवादी नेता है बल्कि इनके विकास कार्यो की पोल बिहार की जनता के समक्ष पुरी तरह से खुल चुकि है। बिहार की बदहाली एव पिछड़ेपन के लिए जिम्मेवार राजनीतिक दल राजद व कांग्रेस से सत्ता के लिए सिद्धांतो से समझौता करने वाले नीतीश कुमार जी का अवसरवादी चेहरा जनता के समक्ष पूर्ण रुप से उजागर हुआ है। श्री पटेल ने आगे कहा कि जदयू नेता राजीव रंजन जी यह अच्छी तरह से समझ ले की जदयू अब डुबता हुआ जहाज है। इस जहाज की जो सवारी करेगा उसे बिहार की राजनीतिक रुपी समुद्र मे डुबना तय है। श्री पटेल ने आगे कहा कि बिहार के विकास एव इसे विकसित प्रदेश की श्रेणी मे लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार काम कर रहे है। केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर जनता को मिल रहा है। गरीब,किसान,नौजवान व समाज के वंचित तबका के विकास के लिए केन्द्र सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है।
मंगलवार, 17 जनवरी 2023
बिहार : नीतीश कुमार जनाधार विहीन अवसरवादी नेता : पटेल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें