- मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह प्रभारी मंत्री मधुबनी जिला श्रीमती लेशी सिंह ने वॉटसन स्कूल में आयोजित मुख्य समारोह में किया झंडोत्तोलन।
- सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए मधुबनी जिले के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। : प्रभारी मंत्री। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार कुमार वर्मा ने समाहरणालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में किया झंडोतोलन।
मधुबनी कि स्थानीय लोक कला एवं व्यंजनों की धूम देश और विदेशों में भी है जिले के हजारों लोक कलाकारों एवं स्थानीय उत्पादों से जुड़े श्रमशील लोगों के परिश्रम को रेखांकित करते हुए बिहार सरकार द्वारा जिले में पर्यटन की संभावनाओं को नई ऊंचाइयां देने के उद्देश्य से दिल्ली हाट के तर्ज पर मिथिलांचल की हृदय स्थली मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम (ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर NH 57 के बगल में) मिथिला हॉट की स्थापना की गई है जिसका लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 11 जनवरी 2023 को समाधान यात्रा के दौरान किया गया है 3 करोड़ 82 लाख 45 हजार के व्यय से निर्मित मिथिला हॉट से जिले के लोगों को उनके उत्पाद अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी अर्बन हाट का परिसर पोखर घाट में सीढ़ी युक्त विशाल सरोवर और 50 शॉप क्लस्टर से अति भव्य है प्रतीत होता है शराब के सेवन से समाज की पीढ़ी दर पीढ़ी काल के गाल में समा गई लोगों के घर उजड़ गए हैं शराब के सेवन करने वाले अपने पीछे ऊजरा हुआ परिवार छोड़ जाते हैं और कई जिंदगीया बिखर जाती है समाज से शराब के सेवन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए बिहार सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराब बंदी लागू किया गया है शराब के अवैध कारोबार पर चोट करते हुए जिले में अब तक 22 हजार 5 सौ 58 छापामारी की गई है जिसमें 5 हजार 7 सौ 33 अभियोग दर्ज किया गया है और 5 हजार 53 गिरफ्तारियां भी की जा चुकी है जिले में अब तक 1 लाख 84 हजार 7 सौ 11 लीटर से अधिक शराब जब्त की जा चुकी है इस दौरान 806 वाहन भी जब्त किए गए हैं वाहनों की नीलामी से 5,26,98,999.00 राजस्व की प्राप्ति हुई है पेनाल्टी द्वारा मुक्त 242 बहनों से 96,67,556.00 की वसूली की गई है जिले में नशे से पीड़ित व्यक्ति के समुचित उपचार के लिए सदर अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र भी संचालित है
जिले के किसानों को धान की उपज का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन पूरी क्षमता से प्रयास कर रहा है खरीफ विपणन मौसम 2022- 23 के अंतर्गत मधुबनी जिले के धान अधिप्राप्ति के लिए कुल 1 लाख 3 हजार 6 सौ 49 मेट्रिक टन निर्धारित किया गया था इस लक्ष्य के विरूद्ध 13 हजार 7 सौ 76 किसानों से कुल 84 हजार 3 सौ 58 मेट्रिक टन धान की खरीदारी की जा चुकी है जो प्राप्त का 83.36% है धान अधिप्राप्ति की प्रतिशतता के आधार पर मधुबनी जिला वर्तमान में राज्य के प्रथम स्थान पर बना हुआ है गली नाली योजना अंतर्गत कुल 5334 लक्षित वालों में से 5328 वार्डों में योजना पूर्ण करा ली गई है।मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2022- 23 में जिले के सभी 386 ग्राम पंचायतों के 1544 वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य है जिस पर कार्य आरंभ हो चुका है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत कुल प्राप्त आवेदन 12372 के विरूद्ध 8647 आवेदन स्वीकृत किया गया है एवं 1,15,09,56,393.00 रुपया वितरित किए गए हैं इस प्रकार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कुल स्वीकृत 17400 आवेदन के विरुद्ध 16888 लाभुकों को 23,26,19,000.00 रुपए भुगतान किए गए हैं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल प्राप्त आवेदन 58466 में से 58348 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं 45494 युवा को प्रति प्रशिक्षित किया गया है एवं 3437 आवेदक प्रशिक्षणरत है। माननीय प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट कार्यालय कार्य के लिए समाहरणालय संवर्ग से रामप्रीत पासवान, जिवछ कुमार राम, अशोक कुमार झा सहित कई विभागों के कर्मियों को सम्मानित किया।परेड में प्रथम एसएसबी द्वितीय डीएपी पुरुष,तृतीय पुरस्कार डीएपी महिला को दिया गया।झांकी में प्रथम परिवहन द्वितीय आईसीडीएस तृतीय उत्पाद को पुरस्कार दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें