हथुआ, गोपालगंज। जन सुराज पदयात्रा के 116वें दिन की शुरुआत गोपालगंज के हथुआ प्रखंड अंतर्गत सेमराव पंचायत फुटबॉल स्टेडियम स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा गोपालगंज के हथुआ प्रखंड के सेमराव पंचायत के परहदवा और मुरा से होते हुए कसौंधी पंचायत के मोहनपुरा, बिशुनपुरा, खरीतिया होते हुए फुलवारिया प्रखंड के कोइला देवा पंचायत श्रीनगर गांवों से गुज़रते हुए भोरे प्रखंड में प्रवेश कर हसपुर पंचायत के भगवानपुर , डोमानपुर पंचायत के गोसैसिया गांव, लमीछोर पंचायत के बंधु छप्पर, पश्चिम टोला लमीछोर, रकबा पंचायत के पंडितपुरा, बराई बगाहवा, खड़ाई पंचायत के कुसाहा मैदान स्तिथ जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगी। प्रशांत किशोर की पदयात्रा का गोपालगंज में आज 11वां दिन है। वे जिले में 8 से 10 दिन और रुकेंगे और इस दौरान वे अलग-अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझ कर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आमसभाओं को संबोधित करेंगे और 3 प्रखंडों के 9 पंचायत के 19 गांवों से गुजरते हुए 21 किमी की पदयात्रा तय करेंगे। इसके साथ ही प्रशांत किशोर स्थानीय लोगों के साथ संवाद स्थापित करेंगे।
बुधवार, 25 जनवरी 2023

बिहार : आज गोपालगंज के हथुआ से फुलवारिया होते हुए भोरे पहुंचेंगे प्रशांत किशोर
Tags
# बिहार
Share This
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें