दुबई में एक भव्य हिन्दू मन्दिर बनकर तैयार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 जनवरी 2023

दुबई में एक भव्य हिन्दू मन्दिर बनकर तैयार

Temple-in-dubai
भारत में सुन रखा था कि दुबई में गत वर्ष एक भव्य हिन्दू मन्दिर बनकर तैयार हो गया है और उसे श्रधालुओं के लिए खोल दिया गया है।कल इस मन्दिर को देखने का सुयोग बना। सचमुच अद्भुत,भव्य और आलीशान! एकदम शान्तिदायक और नयनाभिराम। दुबई के जेबेल अली परिक्षेत्र में स्थित इस मन्दिर को सहिष्णुता, शांति और सद्भाव के एक मजबूत संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। वैसे इस परिक्षेत्र में अन्य धर्मों के उपासना स्थल भी मौजूद हैं। कुछ गिरिजाघर हैं और एक विशाल गुरुद्वारा भी है। हिन्दू मंदिर 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। दुबई का यह हिंदू मंदिर सभी धर्मों के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र है। मंदिर में हिंदू धर्म के 16 देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना के साथ एक ज्ञान-कक्ष और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए सामुदायिक केंद्र भी है। यह मंदिर दुबई का दूसरा हिंदू मंदिर है। यहां का पहला हिंदू मंदिर 1958 में तैयार हुआ था जो बर-दुबई परिक्षेत्र में स्थित है।(उसे भी मैं देख चुका हूँ।प्रभु श्रीनाथजी का मन्दिर भी इसी परिक्षेत्र में स्थित है।) इस विशाल मंदिर-प्रांगण में भगवान शिव, कृष्ण और गणेश जी के अलावा महालक्ष्मी और दक्षिण भारत के कई देवी-देवताओं की मूर्तियाँ स्थापित हैं। दुनिया के दस सब से भव्य मंदिरों में इस मन्दिर की गणना होती है।उच्चकोटि के सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर की  झलक पाने के लिए यूएई के हर कोने से हिन्दू धर्म के अनुयायी यहाँ रोज़ आते हैं। मंदिर के कई हिस्सों को खूबसूरत नक्काशी से अलंकृत किया गया है। मंदिर के एक हिस्से की छत पर बांधी गईं अनेक घंटियां बेहद आकर्षक लगती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: