पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में धूमधाम से गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने झंडोत्तोलन किया। सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए डॉ. उपाध्याय ने बताया कि किसी भी संस्थान या संगठन की प्रगति किसी एक व्यक्ति के सहारे संभव नहीं है, बल्कि पूरे समूह की सहायता एवं आपस में परस्पर सहयोग की भावना से ही प्रगति संभव है। उन्होंने अपने संबोधन में श्रीमद्भागवतगीता के कुछ श्लोकों का भी जिक्र किया, जिससे यह शिक्षा मिलती है कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकजुट होकर कार्य करना बहुत ही आवश्यक है। अतः, बहुत ही जरूरी है कि हम सभी लोग परिवार की तरह मिलकर काम करें और हमारे संस्थान के अधिदेश की दिशा में निरंतर आगे बढ़ते रहें। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद संस्थान के कृषक छात्रावास में माँ सरस्वती की पूजा संपन्न हुई, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया एवं अन्न भोग की भी व्यवस्था की गई थी। दोनों कार्यक्रमों में संस्थान के वैज्ञानिकगण, प्रशासनिक एवं तकनीकी संवर्ग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में संविदाकर्मी भी मौजूद थे।
गुरुवार, 26 जनवरी 2023

बिहार : एकजुट होकर लक्ष्य की ओर बढ़ें : डॉ. उपाध्याय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें