विधायक को हुआ IAS से प्यार, अनूठी लव स्टोरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

विधायक को हुआ IAS से प्यार, अनूठी लव स्टोरी

Mla-ias-live-affair
आईएएस दिव्या एस अय्यर और एमएलए केएस सबरीनाधन की लव स्टोरी तिरुवनंतपुरम में एक मुलाकात के बाद शुरू हुई थी. केएस सबरीनाधन ने 2007 में फेसबुक पर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को 'कमिटेड' बताते हुए लिखा था- जब हम थोड़ा निकट आए तो महसूस किया कि जीवन के प्रति हमारे विचार, नजरिया और पसंद काफी हद तक एक जैसी हैं. इसलिए हमने अपने परिजनों के आशीर्वाद के साथ शादी करने का फैसला लिया है. केएस सबरीनाथन दिवंगत कांग्रेसी नेता और असेंबली स्‍पीकर जी कार्तिकेयन के पुत्र हैं. सबरीनाथन मैनेजमेंट ग्रेजुएट हैं और राजनीति में आने से पहले बेंगलुरु में कार्यरत थे. 2015 में पिता की मृत्‍यु के बाद वह राजनीति में आए और उपचुनाव में पिता की सीट से विजयी हुए. वह 2015 में महज 31 साल में केरल के सबसे कम उम्र के विधायक बने. फिलहाल वह यूथ कांग्रेस के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट हैं. आईएएस दिव्या एस अय्यर केरल कैडर में तैनात हैं. आईएएस अधिकारी डॉ. दिव्‍या एमबीबीएस हैं. उनके पिता इसरो में अधिकारी रहे हैं. शास्‍त्रीय संगीत पसंद करने वाली दिव्‍या 2014 बैच की अधिकारी हैं. उनके डांस वीडियो भी अक्सर वायरल होते रहते हैं. कुछ महीनों पहले उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह अपने बेटे को गोद में लेकर किसी कार्यक्रम में भाषण दे रही थीं.

कोई टिप्पणी नहीं: