समेली। नेहरू युवा क्लब मलहरिया परिसर में युवा दिवस के अवसर पर यूथ पावर अध्यक्ष हरि मंडल की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम मंचासीन राजयोगीनी बीके प्रभा दीदी, विधायक प्रतिनिधि भोला मंडल,मुखिया राज कुमार भारती,समाजसेवी सुनील कुमार शर्मा, कुमोद कुमार मंडल, दिवाकर कुमार राय, दर्वेश्वर मंडल,विधायक,जदयू नेता मनोज मंडल नेहरू युवा क्लब के जिला संगठन अधिकारी जनक राज मीणा, लेखापाल सहायक सज्जाद आलम आदि ने दीप प्रज्वलित एवं केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तथा स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।जबकि मंच संचालन बीके अमन भाई ने किया। सभी गणमान्य वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए चरित्र चित्रण किया। तथा उनके आदर्शपथ पर चलने का संकल्प लिया।साथ ही संध्या 4:00 बजे से प्रधानमंत्री के सीधा प्रसारण को सभी वक्ताओं एवं श्रोताओं ने सुना।कार्यक्रम में बीके प्रभा दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि जो बुराइयों का त्याग करे उसका नाम युवा है, समाज के उत्थान के लिए हम सबका एक उद्देश्य होनी चाहिए। वहीं विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि आज के युवाओं को मधुशाला की ओर नहीं बल्कि पाठशाला की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच मोहनलाल राम, पूर्व सरपंच अवधेश आर्य,उप मुखिया चंदन कुमार, उप सरपंच प्रभास कुमार, तथा महिला जन जागरण सेवा समिति के अध्यक्ष रूबी कुमारी, कोषाध्यक्ष बॉबी भारती, वार्ड सदस्या लूसी कुमारी,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका प्रीति कुमारी, विजय कुमार पासवान, निशांत कुमार, सुभाष कुमार हिटलर इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।
गुरुवार, 12 जनवरी 2023
बिहार : युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की मनाई जयंती
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें