मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एन सी ओ आर डी की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई।बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण जिले में सीमापार से मादक पदार्थों के आवाजाही की आशंका सदैव बनी रहती है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी के द्वारा सघन निगरानी की जा रही है। परंतु, एसएसबी की अपनी सीमाएं हैं। ऐसे में एसएसबी और स्थानीय पुलिस के बेहतर समन्वय से अपेक्षित परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने उपस्थित औषधि निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि मादक पदार्थों के निगरानी और छापेमारी के लिए लगातार प्रयास किया जाए। उक्त अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा, कुमारी आरती, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार सहित एसएसबी के वरीय अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार, 21 जनवरी 2023
मधुबनी : एन सी ओ आर डी की त्रैमासिक बैठक आयोजित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें