बड़ौदा. गुजरात में है गांधीनगर महाधर्मप्रांत. इस गांधीनगर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष थोमस इग्नासियुस मैकवान हैं.उक्त महाधर्मप्रांत में बड़ौदा धर्मप्रांत है.नव वर्ष 2023 की पूर्व संध्या पर वेटिकन सिटी में रहने वाले संत पिता फ्रांसिस ने बड़ौदा के भक्तों को सेबेस्तियाओ मस्कारेन्हास को बिशप के रूप में तोहफा दिया. संत पापा फ्रांसिस ने शनिवार को फादर सेबेस्तियाओ मस्कारेन्हास एस.एफ.एक्स को बड़ौदा का धर्माध्यक्ष नियुक्त किया. इसकी घोषणा संत पापा ने शनिवार 31 दिसम्बर को की. फादर सेबेस्तियाओ मस्कारेन्हास एसएफएक्स. इस समय संत फ्रांसिस जेवियर के मिशनरी धर्म समाज (पिलार) गोवा, के सुपीरियर जनरल के रूप में सेवारत हैं. नवनियुक्त धर्माध्यक्ष सेबेस्तियाओ मस्कारेन्हास एसएफएक्स का जन्म 29 जुलाई 1959 को गोवा और दमन महाधर्मप्रांत के कॅमुरलिम सालसेत में हुआ था. उनका पुरोहिताभिषेक 6 मई 1984 को संत फ्रांसिस जेवियर के मिशनरी धर्म समाज (सोसाइटी ऑफ पिलार) में हुआ था.पुरोहिताभिषेक के बाद उन्होंने निम्नलिखित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दीं-1984-1988 - वेलांकनी की माता मरियम पल्ली में सहायक पुरोहित एवं गुजरात के वापी स्थित माता या आशा स्कूल के प्रधानाध्यापक.1988-1990- सालवासा स्थिति भक्ति की माता मरियम पल्ली के सहायक पुरोहित एवं ब्रा. अगनेल हाई स्कूल सालवासा के प्रिंसिपल.1990-1992- नगर हवेली, शेल्टी के चैपलिन.1992-1994- जर्मनी में लाईसेंसियेट की पढ़ाई. 1994-1996- नगर हवेली में दुधनी में चौपलिन और संत फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल, पिलार गोवा में मिशन सेमिनरी के प्रोफेसर. 1996-2000 -जर्मनी में डॉक्ट्रेट की पढ़ाई.2000-2009-गोवा के पिलार ईशशास्त्र कॉलेज में प्रोफेसर और रेक्टर.2009-2012- मुम्बई में प्रोविंशल सुपीरियर.2013-2017- दमन में मिशन सुपीरियर.2017-2022- भारत में गोवा स्थित संत फ्राँसिस जेवियर के मिशनरी सोसाईटी (पिलार) के सुपीरियर जनरल.अंग्रेजी के अलावा, वह हिंदी, गुजराती और स्पेनिश.वह मिशनरी कार्यों का समर्थन करने और मसीह को गरीबों और हाशिए पर लाने में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. मालूम हो कि परम पावन पोप फ्रांसिस ने 18 दिसंबर, 2021 से गुजरात के बड़ौदा के धर्मप्रांत के देहाती प्रशासन से मोस्ट रेव गॉडफ्रे डी रोजारियो, एसजे, (75) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था.आर्चबिशप एमेरिटस स्टैनिस्लास फर्नांडीस, एसजे, का जन्म 8 अक्टूबर, 1939 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. 28 वर्ष की आयु में, उन्हें 23 मार्च, 1968 को एक कैथोलिक पुरोहित नियुक्त किया गया था और उन्होंने 15 अगस्त, 1973 को सोसाइटी ऑफ जीसस में प्रवेश किया.उन्हें 21 मई, 1990 को अहमदाबाद का बिशप नियुक्त किया गया और 24 अगस्त, 1990 को अभिषेक किया गया. कार्डिनल साइमन इग्नाटियस पिमेंटा प्रधान अभिषेककर्ता थे. उन्हें 11 नवंबर, 2002 को गांधीनगर का आर्चबिशप नियुक्त किया गया और सितंबर 2015 में सेवानिवृत्त हुए.
मंगलवार, 3 जनवरी 2023
सेबेस्तियाओ मस्कारेन्हास को बिशप के रूप में तोहफा दिया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें