पटना : जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सियासी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां कल शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि वे मंत्री नहीं बनेंगे, आज शनिवार को कुशवाहा पटना में एक प्रेस कान्फ्रेंस में अपने इस बयान से मुकर गए और कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। वहीं उन्होंने राम मंदिर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष के बयान से भी जदयू के स्टैंड को साफ तौर पर अलग बता दिया। उपेंद्र कुशवाहा ने आज मीडिया के सामने राम मंदिर वाले राजद के राज्य अध्यक्ष जगदानंद के बयान पर कहा कि ‘वह कभी-कभी ऐसे ही अनाप—शनाप बोलते रहते हैं’। खुद के सरकार में डिप्टी सीएम बनाए जाने के प्रश्न पर कुशवाहा ने कहा कि सरकार में किसको कहां रखा जाए, यह निर्णय सीएम करते हैं। साफ है कि श्री कुशवाहा जहां राम मंदिर पर जदयू के अलग स्टैंड की बात कर रहे हैं, वहीं उन्होंने खुद को मंत्री पद दिये जाने का भी गोलमोल जवाब देते हुए मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार बता दिया। यानी कुशवाहा को यदि मुख्यमंत्री कोई पद देते हैं तो वे इससे इनकार नहीं करेंगे। इसके अलावा जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष ने राजद विधायक सुधाकर सिंह पर कार्रवाई का भरोसा जताते हुए कहा कि खरमास खत्म होने का इंतजार कीजिए। कोई न कोई कार्रवाई राजद जरूर करेगा।
शनिवार, 7 जनवरी 2023
बिहार : राम मंदिर पर जदयू का राजद से अलग स्टैंड
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें