मधुबनी : डीएम ने बैठक कर गणतंत्र दिवस की तैयारियो का दिया अंतिम रूप। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 जनवरी 2023

मधुबनी : डीएम ने बैठक कर गणतंत्र दिवस की तैयारियो का दिया अंतिम रूप।

Dm-meeting-for-republic-day
मधुबनी, डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने संबधित पदाधिकारियो से मुख्य समारोह के भव्य आयोजन के लिए की जा रही सभी तैयारियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त किया।जिलाधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन अपराहन में प्रशासन बनाम मीडिया के बीच आयोजित होने वाले फैंसी क्रिकेट मैच की तैयारियों की भी जानकारी ली गई। उन्होंने इस बाबत वॉटसन स्कूल के मैदान को दुरुस्त किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। इस अवसर पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने को लेकर भी संबधित पदाधिकारियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी द्वारा जिले के महादलित टोलो में झंडोतोलन की तैयारियों का भी समीक्षा किया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर महादलित टोलो में ससमय जाकर अपनी उपस्थिति में टोला बुजुर्ग से झंडोत्तोलन करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जानेवाली झांकियो को लेकर भी विभागवार समीक्षा किया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। । उक्त बैठक में अपर समाहर्ता नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार , प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी, राजीव रंजन देसाई,सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: