बिहार : कृषि वैज्ञानिक नव वर्ष में जोश और जुनून के साथ कार्य करें: डॉ. उपाध्याय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 जनवरी 2023

बिहार : कृषि वैज्ञानिक नव वर्ष में जोश और जुनून के साथ कार्य करें: डॉ. उपाध्याय

Bihar-agriculture-institute
पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में नव वर्ष 2023 के उपलक्ष्य पर हर्षोल्लास के साथ मिलन समारोह का आयोजन किया गया | समारोह का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें उन्होंने “श्रीमद्भगवद्गीता में वर्णित नेतृत्व एवं प्रबंधन की शिक्षाएं” विषय पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया | उन्होंने बताया कि जरूरी नहीं है कि जीवन में हमेशा हमारा समय अच्छा ही चले | सुख और दुःख हमारे साथ चलते रहते हैं | अतः, मुसीबत में हमें कमजोर को संबल देना चाहिए | अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई भी संस्थान या संगठन किसी एक व्यक्ति के साहरे आगे नहीं बढ़ सकता है | विकास और प्रगति पूरे समूह के सहारे ही संभव है | व्याख्यान के बाद डॉ. उपाध्याय ने केक काटकर सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी, जिसके बाद इस संस्थान में स्थानांतरित नए कर्मियों ने अपना परिचय दिया | समारोह का आयोजन ऑनलाइन रूप में भी किया, जिससे कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केन्द्र, राँची; मखाना अनुसंधान केन्द्र, दरभंगा; कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, रामगढ़ के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी जुड़ने का मौका मिला | समारोह के आयोजन में संस्थान के मनोरंजन क्लब के अध्यक्ष एवं सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डॉ. उज्जवल कुमार एवं संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री पुष्पनायक की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही | मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिवानी, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा किया गया |

कोई टिप्पणी नहीं: