कल्याणपुर, पूर्वी चंपारण, जन सुराज पदयात्रा के दौरान कल्याणपुर प्रखंड के लोहरगांवा गांव में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार की जो स्थिति है और सरकार ने बिहार की जो दुर्दशा की है, उसे कोई एक आदमी या अकेला प्रशांत किशोर ठीक नहीं कर सकता है। बिहार को कोई ठीक कर सकता है, तो वो है बिहार की जनता जिसे अपने हक पाने के लिए आज और अभी से जागना पड़ेगा। आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को अगर सुधरना होता तो कब का सुधर जाता पर ऐसा नहीं हुआ। इतने बड़े-बड़े नेता बिहार में आए-गए पर बिहार को सालों से सुधार नहीं पाए। आज आपके बच्चों के शरीर में कपड़ा नहीं है, न स्कूल में खाने के लिए साफ-सुथरा खाना। आज आप जात-पात के चक्कर में अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। आज मैं आप जनता से गुजारिश करने आया हूं कि अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सोचना शुरू कीजिए, तब जाकर बिहार सुधरेगा।
सोमवार, 2 जनवरी 2023
बिहार को बिहार के लोग ही सुधार सकते हैं, न की अकेला प्रशांत किशोर।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें