मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, जन सुराज पदयात्रा के मोतिहारी अधिवेशन में जनता के समाने प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मुझे सरकार में शामिल होना होता तो आज फ़ोन करते और कल शपथ ले लिए होते। मुझे सरकार में नहीं जाना है मुझे ऐसी व्यवस्था बनानी है जिसे बिहार के सही लोग मिलकर बनाएं और आगे सभी लोग मिलकर चलाएं। जन सुराज का नेता वो बनेगा जो बिहार का सबसे काबिल होगा। ऐसा नहीं है कि मैं इस अभियान को सूत्रधार कर रहा हूं तो मैं इसका नेता बन जाऊंगा। बिहार में जो सबसे अच्छा आदमी होगा वही इसका नेता बनेगा। महात्मा गांधी कहां एक बार से ज्यादा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने। तो कांग्रेस आगे देश चली न? ठीक उसी प्रकार जन सुराज भी आप सभी लोगों का दल होगा।
सोमवार, 9 जनवरी 2023

बिहार : अगर सरकार में शामिल होना होता शपथ ले लिए होते : प्रशांत किशोर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें