- तीनों पाली की परीक्षा रद्द की जाए
पटना. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आज पटना में बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है. कहा कि सरकार को अभ्यर्थियों की बात सहानुभूतिपूर्वक सुननी चाहिए, लेकिन वह दमन का रास्ता अपना रही है. यह कहीं से जायज नहीं है. भाकपा-माले बीएसएससी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर तीनों पालियों की परीक्षा रद्द करने और नए तरीके से पारदर्शी परीक्षा लेने की मांग का समर्थन करते हैं. आगे कहा कि राज्य में परीक्षा प्रश्न पत्र लीक एक पैटर्न ही बनता जा रहा है. शायद ही कोई परीक्षा हो जिसमें इस तरह के मामले सामने नहीं आते हों. यह बिहार के छात्र-युवाओं के भविष्य के साथ घोर मजाक है. उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक के अलावा धांधली, अपारदर्शिता व भ्रष्टाचार परीक्षाओं में आम बात हो गई है. कभी प्रश्न पत्र लीक होता है, कभी परीक्षा के बीच नियमावली बदल दी जाती है तो कभी कोर्ट में मामला उलझा दिया जाता है. इस प्रकार हर बहाली में बेमतलब का सालों का समय लगता है. बारंबार प्रयासों के बावजूद सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो सकी है. यह समझ से परे है कि सरकार को शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू करने में क्या दिक्कत है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें