- रैली और महाधिवेशन की तैयारी के लिये ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न,
- मोदी जी की सरकार अम्बानी अडाणी की सरकार बन गयी है : धीरेन्द्र
- गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ गरीब बसाओ आंदोलन तेज होगा : ध्रुव
मधुबनी, 21फरबरी।भाकपा माले मधुबनी ज़िला कमिटी की ओर से आज लहेरियागंज के माले नगर में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता ज़िला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण,लक्ष्मण राय,भूषण सिंह,योगनाथमण्डल और मदनचंद्र झा की टीम ने की।सम्मेलन से प्रस्ताव पारित कर 15 फरबरी के प्रस्तावित गाँधीमैदान रैली में हज़ारों की संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया।आज की रैली तैयारी कार्यकर्ता सम्मेलन में 15 प्रखंडों के 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि मधुबनी ज़िला भाकपा माले के आंदोलन का नया गढ़ बन रहा है,इसके लिए पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं की मिहनत और लगन को विशेष क्रांतिकारी अभिनंदन।माले नेता ने कहा कि देश की सम्पदा पर मोदी सरकार के संरक्षण में अम्बानी अडाणी सरीखे मुट्ठीभर पूंजीपतियों ने कब्जा जमा लिया है और मज़दूर-किसानों-नौजवानों के हिस्से अमृत काल में मंहगाई बेकारी का विष मिला है।इसको चुनौती देने के लिये वामपंथी आंदोलन की मज़बूती जरूरी है।भाकपा माले की 15फरबरी की लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली देश में चल रहे भाजपा विरोधी अभियान को नया आवेग देगा।रैली से महागठबंधन सरकार पर भी दबाव बनाया जाएगा कि वह रोज़गार के वादे को पूरा करे और दलित-गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाए।सम्मेलन के बाद 5दिनों का राष्ट्रीय महाधिवेशन होगा जिसमें सभी वामपंथी दलों और अन्य भाजपा विरोधी दलों को भी आमंत्रित किया गया है।सम्मेलन के दरम्यान आयोजित विशेष कन्वेंशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में बोलते हुए जिला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण ने कहा कि रैली में मधुबनी ज़िला से रिकॉर्डतोड़ भागीदारी होगी।आगे उन्होंने कहा कि जिला में गरीब बसाओ आंदोलन चल रहा है,उसे और मंज़बूत किया जाएगा। सम्मेलन को अन्य लोगों के अलावे बिशंम्भर कामत,उत्तीम पासवान,श्याम पंडित,महाकांत यादव, कामेश्वर राम,शांति देवी,,मनीष मिश्र , योगेन्द्र यादव,तारा देवी सदाय,सोमन पासवान,अरहुला पासवान,रामू चौधरी,अजय मिश्र,राम अशीष राम, योगेन्द्र महतो,किरण दास,मैमुन निशा, गीता देवी आदि ने सम्बोधित किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें