जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के बल्डीहा एसएसबी कैम्प के बगल के मैदान में बल्डीहा युवा क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है। यह क्रिकेट मैच सात दिवसीय है, जिसमे आज अंतिम और सातवें दिन बासोपट्टी और हरिने टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया।आज के मैच का उद्घाटन प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव,बेलही पश्चिमी पंचायत के मुखिया रामदास हजरा,सरंपच मोहम्मद जहाँगीर हाशमी,राजद के वरिष्ठ नेता प्रदिप प्रभाकर,मुकेश यादव,मोहम्मद अकबर, द बोन एन्ड जॉइंट के चिकित्सक डॉ. विजय रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसमें बासोपट्टी टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और बासोपट्टी टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाया। फिर लंच के बाद हरिने टीम ने बैटिंग कर 19 ओवर में 169 रन बनाकर आज के मैच के विजेता हरिने टीम बने। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंस कुमार यादव ने किया। इस मौके पर द बोन एन्ड जॉइंट के चिकित्सक डॉ. विजय रंजन ने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है। खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। वही इस मौके पर प्रिंस कुमार यादव ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी बल्डीहा क्रिकेट युवा क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है। इस मैच का एम्पारिंग मोनू यादव और गणेश यादव ने किया। इस मौके पर प्रभाकर कुमार, सुमन कुमार,मोहम्मद सुहेल, मोहम्मद नसीब,कृष्णा सर,मोहम्मद मुमताज,मोहम्मद तौसीफ ,संतोष राय,विक्की यादव,मोहम्मद जमाल,मोहम्मद सेफ सहित अन्य मौजूद थे। मैच को देखने के लिए भारत और नेपाल दोनों देश के लोग हजारों की संख्या में मौजूद थें।
बुधवार, 25 जनवरी 2023

मधुबनी : फाइनल मैच हरिने टीम ने बासोपट्टी को हराया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान करने का दिया निर्देश
आर्यावर्त डेस्कMar 10, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें