- जन सुराज पदयात्रा के मोतिहारी जिला अधिवेशन में 3936 लोगों ने किया मतदान
- मेरी एक ही महत्वाकांक्षा है कि अपने जीवनकाल में बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल देख सकूं
बिहार के विकास के लिए समाज को मथकर सबकी सहमति से बनाया जाएगा एक बेहतर विकल्प
जन सुराज अधिवेशन में आए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग अगर चाहते तो पार्टी एक दिन में बन जाती पार्टी बनाने में कितना समय लगता है? मैं बाकी की तरह दल न बनाकर पैदल चल रहा हूं। आप पूछेंगे इससे हासिल क्या होगा? हम आपको बताते हैं कि हम पैदल इसलिए चल रहे हैं, ताकि देख सके कि स्कूल में आपके बच्चें पढ़ रहे हैं कि नहीं। जो किसान खेत में मेहनत कर के फसल उपजा रहा है, उसे उचित कीमत मिल रहा है कि नहीं। हम पैदल चल रहे हैं तो पता चला है कि 5 किलो अनाज न मिलकर सिर्फ 4 किलो अनाज मिल रहा है। पैदल इसलिए चल रहे हैं, ताकि आपकी पीड़ा को अपने आंखों से देख सके। इसलिए गांव-गांव जाकर लोगों के सामने हाथ जोड़ रहे हैं ताकि आप जागरूक हो और अपने बच्चों के लिए एक बेहतर बिहार के बारे में सोच सके। हमारा एक ही सपना है कि अपने जीवनकाल में बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल देखें। हमारा प्रयास है कि समाज को मथकर सही लोगो को बाहर निकालकर एक मंच पर लाना।
बिहार के लोगों ने गुजरात के विकास के लिए वोट किया तो बिहार की शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरेगी
प्रशांत किशोर ने पूर्वी चंपारण के कोने-कोने से आए हज़ारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार की शिक्षा व्यवस्था खराब इसलिए है क्योंकि यहां के लोगों ने शिक्षा के लिए कभी वोट ही नहीं किया। शिक्षा व्यवस्था आज इसलिए खराब है क्योंकि आपको अपने बच्चों के भविष्य की फिक्र नहीं है। आपने वोट दिया है, भारत-पाकिस्तान के नाम पर। आपने वोट किया है गुजरात के विकास के लिए तो बिहार की बेहतरी कैसे हो सकती है। आपने गुजरात के विकास के लिए वोट दिया है तो आज वहां बुलेट ट्रेन और फैक्ट्री लग रहा है जहां बिहार के लोग जाकर मजदूरी कर रहे हैं।"
आज बिहार के लोग सिर्फ दो पार्टी के भरोसे हैं, एक मोदी जी का भाजपा और दूसरा लालू जी का लालटेन
जन सुराज पदयात्रा के जिला अधिवेशन में जनता के समक्ष राजनीतिक प्रहार करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार में बस दो ही दलों का राज है, एक मोदी जी की भाजपा और दूसरा लालू जी का लालटेन। नीतीश कुमार का तो कोई भरोसा नहीं है। जनता आज तक समझ नहीं पा रही है कि नीतीश कुमार किधर के हैं? आज अगर कोई भी आदमी यह बता रहा है कि हमको वोट दीजिए हम सब ठीक कर देंगे तो इसमें बस दो ही बाते हो सकती है, या तो वो आदमी मुर्ख है या उसको पता नही है की समस्या कितनी बड़ी है। वो सिरे से सबको मूर्ख बना रहा है। जीतने के बाद वो कुछ नहीं करने वाला। बिहार की जनता बस कहती रह जाएगी की हम नेता को सबक सिखाएंगे और अपने स्थिति में सुधार लायेंगे पर ऐसा कुछ नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें