अरवल : नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की महागठबंधन सरकार का रसूख किस कदर गिरा है इसकी बानगी पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बेखौफ दारू तस्करों के हौसले में देखी जा सकती है। अरवल के मेहंदिया थाने के सामने ही बनाये गए पुलिस चेकपोस्ट पर दारू तस्करों की एसयूवी ने वहां तैनात एक एएसआई को बुरी तरह रौंद दिया। तस्करों ने पुलिस द्वारा रुकने का इशारा मिलने के बाद भी न सिर्फ चेकपोस्ट बैरियर को उड़ा दिया बल्कि एएसआई को भी कुचल दिया और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार बाद में पुलिस ने पीछा करके बलिदाद के निकट ग्रामीणों की मदद से तस्करों की गाड़ी को घेर लिया और दो दारू धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी से पुलिस ने करीब 29 कार्टून शराब भी बरामद किया है। बताया गया कि एएसआई को सदर अस्पताल अरवल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद से पटना एनएच पर एक जाइलो गाड़ी में शराब की तस्करी की जा रही है। पहले कलेर पुलिस ने तस्करों की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे चकमा देकर निकल गए। इसके बाद मेहंदिया पुलिस ने उन्हें बैरियर पर रुकने का इशारा किया लेकिन वे बैरियर समेत एएसआई को कुचलते हुए भाग निकले। फिर बलिदाद में ग्रामीणों और पुलिस ने उन्हें घेर लिया। ग्रामीणों ने तस्करों की बुरी तरह पिटाई भी कर दी।
मंगलवार, 10 जनवरी 2023
बिहार : बेखौफ शराब तस्करों ने ASI को कुचला
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें