मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में चल रही जाति आधारित गणना के कार्य प्रगति को लेकर समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जाति आधारित गणना का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने शुद्धता पर फोकस करते हुए गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय सीमा के अंदर से इसे पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि वरीय अधिकारी क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करते रहें उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी लगातार क्षेत्र भ्रमण* कर गणना कार्य का निरीक्षण करूंगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गणना से कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए। सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र दिया जाएगा कि उनके गणना ब्लॉक में कोई भी गणना मकान नहीं छूटा है एवं सभी की गणना कर ली गई है उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षक अपनी पूरी टीम के साथ अनिवार्य रूप से प्रत्येक दिन अपने आवंटित गणना क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे।जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनसे संबंधित प्रखंडों में जाति आधारित गणना के कार्य प्रगति में आ रही समस्याओं के बारे में भी पूछा । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कल गुरुवार के दिन सभी अधिकारी वरीय अधिकारी सहित अपने अपने संबंधित क्षेत्रों में जाति आधारित गणना के कार्य प्रगति की समीक्षा स्थलीय निरीक्षण द्वारा करेंगे। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, पीजीआरआे फुलपरास, सुरेंद्र राय, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बुधवार, 18 जनवरी 2023
मधुबनी : डीएम ने जाति आधारित गणना के कार्य प्रगति को लेकर दिए कई निर्देश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें