- आपदा प्रबंधन विभाग की देख-रेख में जिले के 172 स्थानो पर लगातार की व्यवस्था जा रही है अलाव की व्यवस्था। जरूरतमंद के बीच का कंबल का भी किया जा रहा है वितरण।
- किसी भी प्रकार की सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276-222576 पर करे संपर्क।
मधुबनी, बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है। प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त विशाल राज के निर्देश के आलोक में बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन शाखा, मधुबनी के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगातार अलाव की व्यवस्था की जा रही है। विभिन्न चौक-चौराहों, बाजारों, रैन बसेरा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है। सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है ताकि ठंड के कारण किसी को कोई समस्या ना हो।प्रभारी डीएम ने आवश्यकता अनुसार इसकी संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं प्रखंडो के वरीय अधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है।प्रभारी जिलाधिकारी विशाल राज ने आम जनता से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर एडवाइजरी का अनुपालन करने का आह्वान किया है।प्रभारी जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जरूरत मंद के बीच कंबल का भी वितरण किया जा रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग की देख-रेख में जिले के 172 स्थानो पर लगातार अलाव की व्यवस्था की जा रही है । इसमें नगर निगम मधुबनी के अंतर्गत गंगासागर चौक वार्ड नंबर 7, तिलक चौक वार्ड नंबर 7, शंकर चौक वार्ड 6, चभच्चा चौक वार्ड संख्या 3, लहरिया गंज वार्ड संख्या 1, नाका चौक वार्ड नंबर 3, संतु नगर चौक वार्ड संख्या 2, किशोरीलाल चौक वार्ड संख्या 4, महंती लाल चौक वार्ड संख्या 10, स्कूल चौक वार्ड संख्या 10, गांधी चौक वार्ड संख्या 15, महाराजगंज वार्ड संख्या 13, चूड़ी बाजार चौक वार्ड संख्या 8, बड़ी मस्जिद चौक वार्ड संख्या 10, पुराना बस स्टैंड वार्ड संख्या 8, कोतवाली चौक वार्ड संख्या 30, मछहट्टा चौक वार्ड संख्या 27, सिंघिनिया चौक वार्ड संख्या 25, राघो नगर वार्ड संख्या 22, दरगाह चौक वार्ड संख्या 25, ईद मुहम्मद चौक वार्ड नंबर 28, सदर अस्पताल चौक वार्ड संख्या 19, जलधारी चौक वार्ड संख्या 21, स्टेशन चौक वार्ड संख्या 18, बाटा चौक वार्ड संख्या 17, सुभाष चौक वार्ड संख्या 15, रेन बसेरा वार्ड संख्या 21, महा टोली वार्ड नंबर 27, गुआ पोखर चौक वार्ड संख्या 24 शामिल है। इसके अतिरिक्त हॉस्पिटल चौक, गौशाला चौक, रेलवे स्टेशन, कोतवाली चौक, शंकर चौक, बस स्टैंड चौक, थाना मोर, गुमटी नंबर 13 और चाभच्चा चौक आदि शामिल है। बताते चलें कि बासोपट्टी प्रखंड के अंतर्गत बासोपट्टी थाना, अस्पताल, भवानी चौक, बस स्टैंड, भारतीय स्टेट बैंक के नजदीक, प्रखंड कैंपस में बाबू बरही प्रखंड में दुर्गा मंदिर, बस स्टैंड, हॉस्पिटल, मोहनपुर, पिपराघाट, राम जानकी मंदिर, मस्जिद गाट बरही, पानी टंकी बाबूबरही, तेघरा चौक, बरैल चौक और लदनिया प्रखंड के अंतर्गत लदनिया ब्लॉक कार्यालय, बस स्टैंड, गजहरा, तेनुआही, पद्मा, खाजेडीह और गांधी स्मृति चौक शामिल है। उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जनहित में अधिक से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन कोषांग, परिमल कुमार ने बताया कि उप विकास आयुक्त द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। *किसी भी प्रकार की सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276-222576 पर कर सकते* है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें