- नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब नारायनपट्टी की टीम ने हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब कोठिया की टीम को 122 रनों से एवं सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल की टीम ने नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम को 78 रनों से हराया।
मधुबनी, जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वावधान में आयोजित मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता सत्र 2022 - 23 उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधेपुर बेलाही और लखशायर सतलखा के मैदान पर खेला जा रहा है। मंगलवार को बेलाही के मैदान पर नारायणपट्टी क्रिकेट क्लब नारायनपट्टी बनाम हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब कोठिया टीम के बीच मैच खेला गया।खेले गए मैच में नारायनपट्टी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 2 विकेट खोकर 278 रन बनाया। राजीब राज 86 गेंदों में 118 रन और प्रवीण कुमार 88 गेंदों में 108 रन और कृष्णा नाबाद 10 रन बनाया। कोठिया टीम के गेंदवाज अक्षय कुमार ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए हेम चन्द्र स्पोर्टिंग कोठिया की टीम 24.4 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।अनिकेत मण्डल 35 गेंदों में 39 रन, अतुल कुमार कुमार 26 गेंदों में 36 रन और अनुराग कुमार 22 गेंदों में 17 रन बनाया। नारायनपट्टी टीम के गेंदवाज आशुतोष सिंह 30 रन देकर 4 विकेट, राजीव राज 38 रन देकर 3 विकेट और दीपक, रौनक, पिन्टू ने 1 - 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नारायनपट्टी टीम के राजीव राज को टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राहुल मेहता के हाथों प्रदान किया गया।
वहीं लखशायर सतलखा मैदान पर सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल बनाम नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी टीम के बीच मैच खेला गया। खेले गए मैच में सागरपुर पंडौल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 23.1 ओवर में 162 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई।शुभम मिश्रा 34 गेंदों में 73 रन, शोभित मिश्रा 23 गेंदों में 36 रन और अरविन्द कुमार 17 गेंदों में 10 रन बनाया। नन्हें क्रिकेट क्लब मधुबनी टीम के गेंदवाज अश्वनी कुमार 23 रन देकर 3 विकेट, आयुष राज 39 रन देकर 3 विकेट , रोहित और नीरज ने 1- 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए नन्हें क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 19.5 ओवर में 84 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई।आयुष राज 37 रन, प्रतीक कुमार 13 रन बनाया। सद्भावना सागरपुर की टीम के गेंदवाज अरविन्द कुमार 8 रन देकर 2 विकेट, साकेत चौधरी 11 रन देकर 2 विकेट, रविश तिवारी, सोनू और नितिन ने 1 - 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभम मिश्रा को दिया गया। संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि बुधवार 11 जनवरी को लखशायर सतलखा के मैदान पर पहला क्वार्टर फाइनल मैच फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव बनाम सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल टीम के बीच होगा। वहीं बेलाही के मैदान में टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी टीम बनाम श्री राम एकेडमी मधुबनी टीम के बीच मैच होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें