बिहार : मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 जनवरी 2023

बिहार : मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

  • समस्तीपुर सुरभि बुलेटिन का विमोचन 

Samastipur-rail-surabhi-book
समस्तीपुर,  रेल मंडल मुख्यालय के मंथन सभागार में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि राजभाषा हिंदी भारत की बहुसंख्यक जनता की भाषा है और हमारे बहुभाषी देश में संपर्क भाषा के तौर पर हिंदी का ही प्रयोग किया जाता है । सरकारी कार्यालयों में काम-काज यदि आम जनता की भाषा में होगा तो हम आमजन से और जुड़ाव महसूस करेंगे तथा इससे लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी । उन्होंने सभी से अधिक से अधिक कार्य हिंदी में संपन्न करने के लिए लिए आग्रह किया ।  इस अवसर पर अपर मुराधि सह अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री जे.के.सिंह ने समस्तीपुर मंडल में राजभाषा प्रयोग की स्थिति को संतोषजनक बताते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी हमारी राष्ट्रीयता हिंदुस्तानी की पहचान है । इसमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संवाद और भारत की साझी संस्कृति की सुगंध समाहित है । उन्होंने राजभाषा हिंदी में हमारी विरासत को संजोये रखने की अद्भुत क्षमता होने की बात कहने के साथ-साथ सभी से सरकारी कामकाज को हिंदी में करने पर बल दिया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा समस्तीपुर सुरभि बुलेटिन के अंक-19 का विमोचन करने के साथ ही वरि.मंडल वित्त प्रबंधक श्री राहुल राज को लेखा विभाग में सितंबर-2022 की अवधि के दौरान सर्वाधिक हिंदी प्रयोग के लिए अंतर्विभागीय राजभाषा कार्यकुशलता शील्ड तथा सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया गया । हिंदी में प्रशसनीय कार्य करने वाले 02 कर्मचारियों को भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया । बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक-।। श्री मनीष शर्मा,सभी विभाग के शाखाधिकारी एवं स्टेशनों के सदस्य की उपस्थिति रही । बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी सह सहायक कार्मिक अधिकारी श्री प्रकाश कुमार सिंह द्वारा किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: