मधुबनी, अपर समाहर्ता नरेश झा ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना द्वारा ऑनलाइन मोड में आयोजित समीक्षा बैठक में समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से शामिल हुए। इस बैठक के 11वीं कृषि गणना 2021-22 से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कई आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान बताया गया कि 10 जनवरी 2023 से कृषि गणना का कार्य आरंभ किया जाना है। इसके लिए सभी अंचल अधिकारी अपने स्तर से सभी राजस्व अधिकारी का यूजर आईडी का निर्माण करेंगे। तदनुसार, सभी राजस्व अधिकारी अपने अधीनस्थ कृषि गणना कार्य में संलग्न सभी राजस्व कर्मचारियों का यूजर आईडी निर्मित करेंगे। इस कार्य को दिनांक 6 जनवरी 2023 के मध्यान 12:00 बजे तक पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। अपर समाहर्ता ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी संबंधित लोगों को आवश्यक सूचनाएं दी जा रही हैं। बताया गया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा कृषि गणना का कार्य मोबाइल पर ऐप के माध्यम से किया जाना है। सभी राजस्व कर्मचारी एवं राजस्व अधिकारी एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से यह कार्य करेंगे। इसके लिए जिला प्रबंधक मधुबनी को सभी आवश्यक सूचनाओं का समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कृषि गणना सर्वेक्षण के समय सभी जमाबंदीदारों का आधार संख्या एवं मोबाइल संख्या भी उसके जमाबंदी के साथ अंकित किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद यादव, आईटी सहायक प्रशांत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023
मधुबनी : 11वीं कृषि गणना 2021-22 से संबंधित कार्य प्रगति की हुई समीक्षा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें