मधुबनी, प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी व उप विकास आयुक्त, विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार के द्वारा व्यापार मंडल सहयोग समितियों का निर्वाचन 2023 के निर्वाचन हेतु संयुक्त आदेश के माध्यम से व्यापक निर्देश जारी किए गए हैं। बताते चलें कि जिले के दो प्रखंडों यथा हरलाखी एवं झंझारपुर में व्यापार मंडल सहकारी सहयोग समिति के निर्वाचन की तिथि 18 जनवरी 2023 बुधवार निर्धारित की गई है। इसी दिन मतदान के बाद मतगणना का कार्य भी संपन्न करा लिया जाएगा। इसके लिए संबंधित प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय का चयन किया गया है। मतदान एवं मतगणना कार्य को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए वरिय दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मियों सहित पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। उक्त चुनाव के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी एवं झंझारपुर क्रमशः संबंधित प्रखंडों हरलाखी व झंझारपुर में होने वाले मतदान के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जोनल दंडाधिकारी / जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे एवं विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। जारी आदेश में मतदान एवं मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न करवाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर संबंधित मतदान केंद्र/ मतगणना केंद्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
मंगलवार, 17 जनवरी 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : व्यापार मंडल सहयोग समितियों के निर्वाचन को लेकर डीएम-एसपी ने जारी किया आदेश।
मधुबनी : व्यापार मंडल सहयोग समितियों के निर्वाचन को लेकर डीएम-एसपी ने जारी किया आदेश।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें