किसे मिल सकता है BSCC* *योजना का लाभ?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम (बीएससीसी या BSCC) का लाभ ऐसे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जो 10वीं ( केवल पालीटेक्निक) या 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं. किसी उच्च शिक्षा हेतु नामांकित हो या चयनित हो।
BSCC में कितना लोन मिलेगा?
BSCC योजना के तहत विद्यार्थी 4 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं.
कैसे करें BSCC में आवेदन?
BSCC योजना इसलिए भी अच्छी है कि विद्यार्थी पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार के ऐसे विद्यार्थी को https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा। कागजात सत्यापन हेतु आवेदक को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, मधुबनी में जाना होता है।
BSCC के लिए कौन-कौन से* *दस्तावेज जरूरी?
BSCC योजना का लाभ उठाने के लिए कई दस्तावेज जरूरी हैं। इसलिए अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ये दस्तावेज पहले से तैयार रखने चाहिए.
आवेदक और सह-आवेदक के आधार कार्ड
10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट एवं मार्क्सशीट
उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले का प्रमाणपत्र एवं फीस विवरणी
आवेदक, सह-आवेदक के 2-2 पासपोर्ट फोटो
आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
आवेदक, सह-आवेदक के बैंक खाता
क्या है BSCC का मकसद?
BSCC योजना के जरिए राज्य सरकार कई मकसद पूरा करना चाहती है।
पहला, वह राज्य में उच्च शिक्षा के लिहाज से साक्षरता के आंकड़े को सुधारना चाहती हैं । राज्य में विद्यार्थियों का बड़ा हिस्सा 10वीं-12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देता है।
दूसरा, सरकार राज्य में मौजूद टैलेंट को बढ़ावा देना चाहती है।
तीसरा, सरकार चाहती है कि लोन के लिए छात्र को बैंक का चक्कर नहीं काटना पड़े. करीब एक महीने पंद्रह दिन में इस स्कीम में लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। अब तक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 7171 छात्रों को कुल 1134705994 (एक अरब तेरह करोड़ सैंतालीस लाख पाँच हजार नौ सौ चौरानवे) रुपए एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें