मधुबनी : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उच्च शिक्षा के लिए सुनहरा अवसर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 जनवरी 2023

मधुबनी : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उच्च शिक्षा के लिए सुनहरा अवसर

Student-credit-card-loan-madhubani
मधुबनी, जिलाधिकारी की अपील, जिले के अधिक से अधिक युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का उठाये लाभ, अब तक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 7171 छात्रों को कुल 1134705994 (एक अरब तेरह करोड़ सैंतालीस लाख पाँच हजार नौ सौ चौरानवे) रुपए एजुकेशन लोन  उपलब्ध कराया गए। कई लड़के-लड़कियां इच्छा के बावजूद उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं। पैसे की कमी के चलते कुछ बेहतर प्रयास करने की उनकी हसरत दम तोड़ देती है। ऐसे ही गरीब विद्यार्थियों की* *मदद के लिए बिहार की सरकार ने एक शानदार योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2 अक्टूबर 2016 को लॉन्च किया गया था। BSCC योजना को लागू करने के लिए सरकार ने बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम (Bihar State Education Finance Corporation) की स्थापना की है। अब तक इस योजना के तहत जिले  के काफी संख्या में छात्रों ने लाभ उठाया है और उच्च शिक्षा के अपने सपनो को साकार किया है। जिलाधिकारी ने जिले के इस सभी इंटर पास  छात्र-छात्राओं विशेषकर इस वर्ष इंटर परीक्षा दे रहे छात्रों से अपील किया है कि परीक्षा पास के उपरांत उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु इस योजना का जरूर लाभ उठाएं। उनके निर्देश पर डीआरसीसी के अधिकारी संस्थानों एवं विद्यालयो में जाकर लाभुकों को जागरूक भी कर रहे है, साथ ही उनका* मार्गदर्शन भी कर रहे है। गौरतलब हो कि इस योजना के अंतर्गत शिक्षा ऋण अधिकतम चार लाख रूपये तक स्वीकृत की जाएगी। इस ऋण राशि पर अधिस्थगन अवधि जो कि पाठ्यक्रम समाप्ति से एक वर्ष तक अथवा आवेदक के नियोजित होने के अधिकतम 6 माह (जो सबसे पहले हो) तक ब्याज की राशि देय नहीं होगी। *इस ऋण राशि पर सरल ब्याज की दर 4 प्रतिशत होगी। इसके अंतर्गत महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदकों को मात्र 1 प्रतिशत सरल ब्याज की दर से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन फार्म भरने में कोई दिक्कत आ रही तो आप प्रबंधक, डीआरसीसी से सम्पर्क कर सकतें हैं ।

 

किसे मिल सकता है BSCC* *योजना का लाभ?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम (बीएससीसी या BSCC) का लाभ ऐसे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जो 10वीं ( केवल पालीटेक्निक) या 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं. किसी उच्च शिक्षा हेतु नामांकित हो या चयनित हो। 


BSCC में कितना लोन मिलेगा?

BSCC योजना के तहत विद्यार्थी  4 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं. 


कैसे करें BSCC में आवेदन?

BSCC योजना इसलिए भी अच्छी है कि विद्यार्थी पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार के ऐसे विद्यार्थी को https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा। कागजात सत्यापन हेतु आवेदक को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, मधुबनी में जाना होता है।


BSCC के लिए कौन-कौन से* *दस्तावेज जरूरी?

BSCC योजना का लाभ उठाने के लिए कई दस्तावेज जरूरी हैं। इसलिए अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ये दस्तावेज पहले से तैयार रखने चाहिए.

आवेदक और सह-आवेदक के आधार कार्ड

10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट एवं मार्क्सशीट

उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले का प्रमाणपत्र एवं फीस विवरणी

आवेदक,  सह-आवेदक  के 2-2 पासपोर्ट फोटो

आवेदक का निवास प्रमाण पत्र

आवेदक,  सह-आवेदक के बैंक खाता


क्या है BSCC का मकसद?

BSCC योजना के जरिए राज्य सरकार कई मकसद पूरा करना चाहती है।

पहला, वह राज्य में उच्च शिक्षा के लिहाज से साक्षरता के आंकड़े को सुधारना चाहती हैं । राज्य में विद्यार्थियों का बड़ा हिस्सा 10वीं-12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देता है।

दूसरा, सरकार राज्य में मौजूद टैलेंट को बढ़ावा देना चाहती है।

तीसरा, सरकार चाहती है कि लोन के लिए छात्र को बैंक का चक्कर नहीं काटना पड़े. करीब एक महीने पंद्रह दिन में इस स्कीम में लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। अब तक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 7171 छात्रों को कुल 1134705994 (एक अरब तेरह करोड़ सैंतालीस लाख पाँच हजार नौ सौ चौरानवे) रुपए एजुकेशन लोन  उपलब्ध कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: