- ग्राहकों को कई जानकारिया से अवगत कराया गया
मधुबनी, आज 9 जनवरी को इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के "ग्राहक दिवस" के अवसर पर मधुबनी जिला के विभिन्न इण्डेन एजेंसी पर समारोह मनाया गया। शहर के गंगानंद इण्डेन सर्विस गैस एजेंसी के प्रांगण में कंपनी द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई जिसमें इण्डेन गैस के समुचित इस्तेमाल के लिए घर में क्या-क्या सावधानी बरती जाए, जैसे- गैस लिकेज में गैस की गंध आने पर सिलिन्डर को रेगुलेटर से अलग कर सेफ्टी कैंप लगा कर अपने एजेंसी को सूचित करना, चूल्हे की समुचित रख रखाव, 5 साल से पुराने सुरक्षा पाइप को बदलने, मैंडेटरी इंस्पेक्शन जो एजेंसी के मैकेनिक द्वारा ग्राहकों के आवास पर किया जाता है, जब गैस की जरूरत हो तभी बुकिंग करना है अग्रिम में बुकिंग कर के नही रखना है और गैस बुकिंग के लिए SMS no. (77189555555), मोबाइल APP, मिस्ड कॉल, Website आदि से कैसे किया जाए इसकी जानकारी दी गई। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए 10 किलो के कंपोजिट ( फाइबर) सिलेंडर के बारे में जानकारी दी गई साथ ही ग्राहकों को एक सेफ्टी क्लिनिक डिमॉन्सट्रेशन कर के सुरक्षा की जानकारी भी दी गई। अंत में समारोह में उपस्थित महिला एवं पुरुष ग्राहकों को उपहार बाँटे गए। समारोह में इंडियन ऑयल के मधुबनी सेल्स एरिया के फिल्ड अफिसर श्री सरफराज सैफी ने सभी को संबोधित किया एवं शहर के इंडेन वितरक गीतांजली इन्टरप्राइजेज के सप्पु बैरोलिया, गंगानन्द इण्डेन सर्विस के अजय कुमार,वैष्णवी इण्डेन के दिनेश कुमार आर.एम. इंडेन के संतोष कुमार, अनिला इण्डेन के पप्पू जी, आदि प्रोपराइटर मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें